{“_id”:”685ee090445781939c0d6771″,”slug”:”the-accused-arrested-for-duping-a-transporter-of-rs-44000-by-posing-as-a-fake-sho-rewari-news-c-198-1-rew1001-221703-2025-06-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: फर्जी एसएचओ बनकर ट्रांसपोर्टर से 44 हजार रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 27 Jun 2025 11:48 PM IST
फोटो : 2आरोपी, हिमांशु कौशिक। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने फर्जी एसएचओ बनकर ट्रांसपोर्टर से 44 हजार रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी नारनौल के देवस्थान निवासी हिमांशु कौशिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गांव आसलवास निवासी नरेंद्र कुमार ने एफआईआर में बताया था कि उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। 15 मई को उनके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि वह एसएचओ बोल रहा है। उसकी एक गाड़ी नोएडा से तीन एक्सिडेंट करके निकली है।
वह इस मामले में समझौता करा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे पैसे देने होंगे। उसकी बात पर विश्वास करते हुए उसने बताए गए नंबरों पर अपने नंबर से 22 हजार रुपये और अपने दोस्त के नंबर से 22.7 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने कुल 44 हजार 700 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
बाद में जब उसने अपनी गाड़ी के चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि गाड़ी का कोई एक्सिडेंट नहीं हुआ है। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने हिमांशु कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Rewari News: फर्जी एसएचओ बनकर ट्रांसपोर्टर से 44 हजार रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार