{“_id”:”679e663128d7721b420469ca”,”slug”:”special-trains-will-run-for-prayagraj-rewari-news-c-198-1-rew1001-214706-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: प्रयागराज के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 05रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए लगी यात्रियों की भीड़। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में त्रिवेणी स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को रोडवेज और रेलवे ने राहत दी है। रेवाड़ी डिपो से दो बसें प्रयागराज के लिए चलाई जा रही हैं। इसके अलावा मेला विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इससे श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर स्नान कर सकेंगे।
रोडवेज रेवाड़ी के महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी की ओर से 27 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ मेले के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बस का संचालन किया जाएगा। यह बसें, बस स्टैंड रेवाड़ी से प्रयागराज के लिए शाम 4 बजे वाया पलवल, आगरा, कानपुर होते हुए प्रतिदिन आवागमन करेगी। प्रयागराज से वापसी का समय शाम 4 बजे रहेगा। प्रयागराज यात्रा के लिए एकतरफ का यात्री किराया 1009 रुपये रखा गया है।
वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रयागराज के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04814 पाटलीपुत्र- भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा 7 फरवरी को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन रेवाड़ी से होकर गुजरेगी।
रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा 22 फरवरी को जोधपुर से 16.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04816 पाटलीपुत्र- जोधपुर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा 24 फरवरी को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04721 बीकानेर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 8 फरवरी व 15 फरवरी को बीकानेर से 19.00 बजे रवाना तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04722, पाटलीपुत्र- बीकानेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा 10 फरवरी व 17 फरवरी को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।
[ad_2]
Rewari News: प्रयागराज के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें