{“_id”:”6767092631b24cbe4909adc2″,”slug”:”smuggler-arrested-with-three-thousand-banned-drug-pills-rewari-news-c-198-1-rew1001-213065-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: प्रतिबंधित तीन हजार नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 22 Dec 2024 12:01 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रेवाड़ी की टीम ने गांव गुगोढ़ निवासी एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित 3000 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
विशेष अभियान के तहत नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट ने सुराग जुटाते हुए गांव गुगोढ़ निवासी नशा तस्कर संदीप कुमार पुत्र सूबे सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित 3000 नशीली गोलियां बरामद कीं। यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि हमारी एक टीम गांव कांडवास बस स्टैंड पर मौजूद थी। इसी बीच सूचना मिली थी कि संदीप कुमार प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने के लिए बाइक पर गांव कांडवास बस स्टैंड पर खड़ा है। मौके पर मजिस्ट्रेट विद्यानंद (डीएसपी) की मौजूदगी में जब टीम गई और आरोपी संदीप कुमार की तलाशी ली गई। दाहिनी हाथ में ली हुई हरे रंग की प्लास्टिक को खोल कर जांच की तो उसमें नशीली प्रतिबंधित दवाइयां मिली जिनका कुल वजन 433.5 ग्राम हुआ। संदीप कुमार के खिलाफ में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
बलवंत सिंह ने बताया कि नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं नशा बिकता दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें, ताकि कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।
[ad_2]
Rewari News: प्रतिबंधित तीन हजार नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार