{“_id”:”679e69b57163cf177d0170cd”,”slug”:”there-was-no-supply-of-drinking-water-people-were-worried-rewari-news-c-198-1-rew1001-214719-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: पेयजल की नहीं हुई आपूर्ति, परेशान रहे लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो: 10रेवाड़ी। पानी के अभाव में सूखता टैंक। संवाद – फोटो : udhampur news
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। नहर में समय से पानी नहीं आने के कारण जलसंकट गहरा गया है। कालाका व लिसाना में बने वाटर टैंकों में सिर्फ डेढ़ फुट पानी बचा है। जलघर सूख गए हैं। इसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जलापूर्ति नहीं की गई। इसकी वजह से लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ा।
#
अधिकारियों का कहना है कि पानीपत के खूबडू हेड से जवाहर लाल नेहरू नहर में पानी छोड़ा जा चुका है। रविवार की रात को शहर में पंप हाउस में पानी आ जाएगा। इसके बाद सोमवार को पूरे दिन टैंकों को भरने का काम किया जाएगा। 4 फरवरी को सुबह से सभी जोन में पानी की सप्लाई नियमित कर दी जाएगी। खुबडू हेड से 28 जनवरी को जेएलएन नहर में पानी छोड़ने की बात कही गई थी, लेकिन शेड्यूल बदलने के कारण पानी छोड़ा नहीं गया। इससे विभाग को दो दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति करनी पड़ी।
अब 4 फरवरी से नियमित जलापूर्ति करने की बात कही जा रही है। ऐसे में अभी कम से कम दो दिन और शहर के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। शहर में साल की शुरुआत से ही पेयजल का संकट चला आ रहा है। जब तक नहर में पानी चलता है, तब तक सप्लाई सामान्य रहती है। नहर में पानी चलना बंद होते ही एक दिन छोड़ कर जलापूर्ति की जाती है। अब कुछ कॉलोनी में पानी दो दिन छोड़ कर दिया जा रहा है।
अधिकारियों ने पानी की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। नहर में पानी 5 जनवरी को चलना बंद हो गया था, जिसे लेकर पानी की टाइमिंग में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे एक दिन छोड़कर भी जलापूर्ति पूरी नहीं हो रही है। इससे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी वाटर टैंक सूखे पड़े हैं।
जिले को मिलता है महज 510 क्यूसेक पानी
पानीपत स्थित खूबडू से रेवाड़ी तक जवाहरलाल नेहरू कैनाल के माध्यम से पानी पहुंचता है। इस दौरान नहरी पानी को 18 बार लिफ्ट करना पड़ता है। रेवाड़ी में नहरी पानी की मात्रा करीब 770 क्यूसेक निर्धारित की गई है, लेकिन जिले को महज 510 क्यूसेक पानी ही मिल पाता है। वहीं, दूसरी ओर नहरी पानी रेवाड़ी में महज 15 दिन ही चल पाता है।
वर्जन
पहले नहर में 28 जनवरी को पानी छोड़ा जाना था लेकिन आगे से शेड्यूल बदल गया। कल पत्र जारी कर बताया गया कि खुबडू हेड से पानी छोड़ा गया है। ऐसे में हमें रविवार की रात को पानी मिलेगा। दो दिन में पानी जलघर के टैंकों में पहुंचेगा। आम जनता से अपील की कोई भी पानी व्यर्थ नहीं करें।- हेमंत कुमार, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग
[ad_2]
Rewari News: पेयजल की नहीं हुई आपूर्ति, परेशान रहे लोग