Rewari News: पेंट की दुकान में लगी आग, सामान जला


ख़बर सुनें

कोसली। कस्बा की अनाज मंडी के समीप स्थित श्याम पेंट की दुकान में सोमवार तड़के आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है।
पुलिस में दी शिकायत के अनुसार कोसली निवासी राजेश शर्मा ने कस्बा में पेंट की दुकान कर रखी है। रोजाना की तरह रविवार रात को वह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गए थे। सोमवार को करीब साढे़ तीन बजे अचानक उनकी दुकान में आग लग गई। दुकान में से आग की लपटें उठती देेख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक के साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचें दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग लगने के कारण करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
अनाज मंडी के समीप बनी दुकानों में आग लगने की कई घटना हो चुकी है। पिछले वर्ष भी यहां एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से करीब एक करोड़ रुपये का नुक़सान हो गया था। दुकान में आग की सूचना मिलते ही एसडीएम कोसली सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों से पीड़ित से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

कोसली। कस्बा की अनाज मंडी के समीप स्थित श्याम पेंट की दुकान में सोमवार तड़के आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है।

पुलिस में दी शिकायत के अनुसार कोसली निवासी राजेश शर्मा ने कस्बा में पेंट की दुकान कर रखी है। रोजाना की तरह रविवार रात को वह अपनी दुकान को बंद कर घर चला गए थे। सोमवार को करीब साढे़ तीन बजे अचानक उनकी दुकान में आग लग गई। दुकान में से आग की लपटें उठती देेख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक के साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचें दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आग लगने के कारण करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की संभावना है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

अनाज मंडी के समीप बनी दुकानों में आग लगने की कई घटना हो चुकी है। पिछले वर्ष भी यहां एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लगने से करीब एक करोड़ रुपये का नुक़सान हो गया था। दुकान में आग की सूचना मिलते ही एसडीएम कोसली सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों से पीड़ित से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

.


What do you think?

Jind News: विद्यार्थियों को कर्त्तव्यनिष्ठता का पढ़ाया पाठ

हाड़ौती से सचिन को CM बनाने की उठ चुकी है आवाज, गहलोत के नेता राहुल की यात्रा का संभाल रहे कामकाज, कौन पड़ेगा भारी ?