{“_id”:”675dd213f9a66fbe3b036464″,”slug”:”man-killed-in-pickup-collision-rewari-news-c-198-1-fth1001-212767-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: पिकअप की टक्कर व्यक्ति की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 15 Dec 2024 12:14 AM IST
डहीना। नांगल रेलवे फाटक के पास दुकान बंद कर घर जा रहे व्यक्ति की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कुमरोधा निवासी उमेद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कुमरोधा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके पिता नांगल रेलवे फाटक के पास चाय का खोखा बंद करके घर वापस लौट रहे थे। तभी पिकअप की टक्कर से वह घायल हो गए। उनको राहगीरों ने अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। डहीना चौकी पुलिस ने केस दर्ज किया है।