{“_id”:”67ffffaf92f28fa1fd02ae2d”,”slug”:”there-was-a-dispute-between-two-villages-over-laying-the-pipeline-rewari-news-c-198-1-rew1001-218033-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: पाइपलाइन दबाने को लेकर दो गांवों हुआ विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 17 Apr 2025 12:36 AM IST
फोटो : 34पानी की पाइपलाइन दबाने को लेकर विवाद को बढ़ता देख पहुंची पुलिस की टीम। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बावल। पानी की पाइपलाइन दबाने को लेकर दो गांवों में विवाद हो गया है। इसकी सूचना पर बावल पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।
नहर विभाग के जेई ने बताया कि ओढ़ी गांव के जोहड़ को नहर तक जोड़ने के लिए प्रस्ताव पास हुआ है। उसकी पाइप लाइन को दबाने को लेकर ठेकेदार काम शुरू कर रहा था। मोहनपुर गांव के लोगों ने काम रुकवा दिया। दूसरी जगह पाइप लाइन दबाने की मांग करने लगे। इसी को लेकर दोनों गावों में विवाद हो गया और लोग एकत्रित हो गए। मोहनपुर निवासी किशोर ने बताया कि मोहनपुर नहर से ओढ़ी तक पाइपलाइन दबाई जा रही है, जिससे वहां खेतों में दबी किसानों की पाइपलाइन कट जाएगी और उनको परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि यह लाइन कभी लीक होगी तो इससे मोहनपुर के गांव को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नहर से खेड़ा गांव चांदूवास तक पाइपलाइन दबी हुई है। नजदीक ओढ़ी मोहनपुर के जोहड़ बेहद करीब हैं। कम खर्चे में तीनों गांव के जोहड़ों तक पानी पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों की पाइपलाइन दबी वह कट जाएगी। इसी को लेकर हमारी मांग है कि दोनों गांव के लोग इकट्ठा होकर समस्या का समाधान करें।
[ad_2]
Rewari News: पाइपलाइन दबाने को लेकर दो गांवों हुआ विवाद