in

Rewari News: नेशनल हाईवे 919 की 6.45 करोड़ से सुधरेगी दशा, टेंडर जारी Latest Haryana News

Rewari News: नेशनल हाईवे 919 की 6.45 करोड़ से सुधरेगी दशा, टेंडर जारी  Latest Haryana News
#

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। क्षेत्र में नेशनल हाईवे 919 के जर्जर हिस्से की मरम्मत 6.45 करोड़ रुपये से की जाएगी। यहां नालों की मरम्मत भी की जाएगी। इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह क्षेत्र राजस्थान की सीमा पर है जहां जलभराव से लोगों को परेशानी होती है। नालों की मरम्मत होने से जलभराव से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।

टेंडर के अनुसार नेशनल हाईवे 919 के बाईपास क्षेत्र को अधिक कवर किया जाएगा। किलोमीटर 17.700 से 19.700 और 20.000 से 22.530 किलोमीटर तक की सड़क दुरुस्त की जाएगी। साथ ही आसपास के नालों की भी मरम्मत होगी।

यहां बारिश होने के बाद जलभराव हो जाता है और कई दिनों तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है जिससे आवागमन प्रभावित होता है। इसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसके साथ ही भिवाड़ी का प्रदूषित पानी भी धारूहेड़ा में आ जाता है जिससे स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। कई बार तो दूषित पानी आसपास की कॉलोनियों में पहुंच जाता है।

#

घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल करीब 4 किलोमीटर तक की सड़क की दशा सुधारने के लिए विशेष मरम्मत का कार्य किया जाएगा। सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का भी कार्य होगा, ताकि यहां पर भिवाड़ी का पानी न पहुंचे।

धारूहेड़ा और भिवाड़ी दोनों औद्योगिक क्षेत्र हैं। यहां बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कंपनियों के कर्मचारी भी आते जाते हैं। इसके कारण यह सड़क काफी मायने रखती है। संवाद

पिछले दिनों बारिश के बाद हाईवे पर हुई था जलभराव

21 जून को बारिश होने के बाद धारूहेड़ा-भिवाड़ी बाईपास पर जलभराव होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी। राजस्थान के भिवाड़ी और रेवाड़ी को जोड़ने वाला हाईवे संख्या 919 पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। हालत ये थी कि दोपहिया वाहन चालक भी यहां से नहीं आ जा सकते थे। चारपहिया वाहन चालक जैसे तैसे हिम्मत करके यहां से गुजरने की कोशिश तो जरूर कर रहे थे, लेकिन गाड़ी बीच में फंसने से काफी परेशानी हो रही थी। हाल ही में दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जलभराव की समस्या दूर करने पर चर्चा की गई थी।

धारूहेड़ा सीमा में 2023 में बनाया गया था रैंप

भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र का दूषित पानी आने की शिकायत दो दशक पुरानी है। इसी को लेकर प्रशासन की ओर से धारूहेड़ा-भिवाड़ी के बीच एनएच 919 पर एक रैंप बनाया गया था। जुलाई 2023 में हरियाणा के तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने अलवर और रेवाड़ी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें दूषित पानी का प्रवाह को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। राजस्थान के अफसरों ने इस पानी के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। 2023 में तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ नवंबर माह में रैंप को तोड़ने के लिए पहुंचे थे, लेकिन र प्रशासनिक दखल के बाद वह लौट गए थे। 2024 में राजस्थान पुलिस की तरफ से सीमा पर बैरिकेड लगाने को लेकर भी धारूहेड़ा पुलिस के साथ धक्का मुक्का हो चुकी थी, तब भी काफी विवाद हुआ था। पिछले सप्ताह रेवाड़ी में सीएम के आगमन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जलभराव को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

वर्जन

एनएच 919 की मरम्मत का टेंडर जारी किया गया है। कुछ जगहों पर नाले की मरम्मत का भी कार्य किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू करवा जाएगा।-सुरेंद्र सिंह, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी ।

[ad_2]
Rewari News: नेशनल हाईवे 919 की 6.45 करोड़ से सुधरेगी दशा, टेंडर जारी

9 दिनों में लिखी गई कहानी, हीरोइन ने 8 साल छोटे हीरो संग जमकर किया रोमांस, सुपरहिट फिल्म ने जीते थे 25 अवॉर्ड Latest Entertainment News

9 दिनों में लिखी गई कहानी, हीरोइन ने 8 साल छोटे हीरो संग जमकर किया रोमांस, सुपरहिट फिल्म ने जीते थे 25 अवॉर्ड Latest Entertainment News

​Missed opportunity: on India, the terror fight and the SCO   Politics & News

​Missed opportunity: on India, the terror fight and the SCO   Politics & News