{“_id”:”681bb035c486a49db20310d7″,”slug”:”accused-arrested-for-cheating-in-the-name-of-investment-rewari-news-c-198-1-rew1001-219119-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 18.50 लाख रुपये ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के झाड़ोदा की सिसोदिया मार्केट निवासी हेमंत के रूप में हुई है।
जांच में पता लगा कि साइबर ठगी में दिल्ली के झाड़ोदा के सिसोदिया मार्केट निवासी हेमंत का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। हेमंत के खाते में ठगी के 3 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस मामले में पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। 20 मार्च 2024 को अंसल टाउन निवासी पंकज सैनी ने शिकायत में बताया था कि उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए संबंधित नंबर पर संपर्क किया था। उसे बल्क ट्रेडिंग करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया गया।
वह बार-बार शेयर खरीदने के नाम पर बताए गए नंबरों पर रकम ट्रांसफर करता रहा। जब वह लगभग 18.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका था, तो उसके खाते में भारी मुनाफा दिखाया गया। पैसे निकालते समय उसे और निवेश करने को कहा गया। जब उसने संबंधित कंपनी को इस मामले में मेल की, तो कंपनी की ओर से बताया गया कि इसमें कंपनी का कोई रोल नहीं है। वह अपने बैंक और क्राइम ब्रांच से संपर्क करें। पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज किया था।
[ad_2]
Rewari News: निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार