[ad_1]
फोटो : 10नेहरूगढ़ के सरपंच आशीष प्रजापति रिबन काट कर टूर्नामेंट की शुरूआत करते हुए। स्रोत : ग्
कोसली। गांव नेहरूगढ़ में बाबा काला मुंह वाला क्रिकेट क्लब की तरफ से राजीव गांधी खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। नेहरूगढ़ के सरपंच आशीष प्रजापति ने रिबन काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। पहले मैच में निलाहेड़ी की टीम ने बिसौहा की टीम को हराकर पहला मुकाबला जीता। निलाहेड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 64 रन बनाए थे। जवाब में बिसौहा की टीम 40 रन पर ही सिमट गई। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार रुपये पुरस्कारस्वरूप मिलेंगे। इस अवसर पर प्रताप सिंह, रवींद्र फौजी, आजाद फौजी, सोनू दिल्ली पुलिस, रामेहर, मिंटू, कुलदीप, सोनू समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: निलाहेड़ी ने बिसौहा की टीम को हराकर जीता क्रिकेट मुकाबला