{“_id”:”676ef28212556fbf56040e99″,”slug”:”regular-spokesperson-will-vote-on-29th-december-rewari-news-c-198-1-rew1001-213299-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: नियमित प्रवक्ता 29 दिसंबर को करेंगे मतदान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 28 Dec 2024 12:01 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले में होने वाले हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के चुनाव के लिए अंतिम दिन तक प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
निवर्तमान जिला प्रधान रविंद्र यादव भाकली ने बताया कि ब्लॉक प्रधान के लिए सभी ब्लॉकों से सर्वसम्मति कर एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है। सभी ब्लॉकों से सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए एक पहचान पत्र होना जरूरी है। चाहे वोटर आईडी, आधार कार्ड या फिर शिक्षक के पहचान पत्र में से कोई भी एक दस्तावेज होना चाहिए, तभी वोट डाल सकेंगे। चुनाव में हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग के नियमित प्रवक्ता ही मतदान कर सकते हैं। सभी मतदाता को मतदान के दौरान पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। मतदान के लिए मतदाता के पास 2021-22, 2022-23, 2023-24 में से किसी भी एक वर्ष की सदस्यता होनी चाहिए। प्रधान पद के लिए रेवाड़ी जिले में 29 दिसंबर को चुनाव करवाया जाएगा। इस चुनाव में जिले के करीब 1200 नियमित प्रवक्ता (लेक्चरर) मतदान करेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। चुनाव कराने के लिए हसला राज्य प्रधान की ओर से टीम नियुक्त की जाएगी। रविंद्र भाकली ने बताया कि 28 दिसंबर को चुनाव की तैयारी करके 29 दिसंबर को चुनाव आयोजित कराया जाएगा। चुनाव का स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) रेवाड़ी रहेगा। साथ ही सुबह 9 बजे से शाम को 3 बजे तक मतदान करवाए जाएंगे
[ad_2]
Rewari News: नियमित प्रवक्ता 29 दिसंबर को करेंगे मतदान