in

Rewari News: नहर में पानी आना बंद, आज से शुरू होगी राशनिंग Latest Haryana News

Rewari News: नहर में पानी आना बंद, आज से शुरू होगी राशनिंग  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। अच्छी बारिश के चलते शहर के लोगों को दो महीने तक पेयजल की राशनिंग से निजात मिली थी लेकिन बारिश बंद होते ही एक बार फिर से पेयजल कटौती की नौबत आ गई है। नहर में पानी आना बंद हो गया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से पेयजल की राशनिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सोमवार को शहर के एक हिस्से में एक दिन तो शेष हिस्से में दूसरे दिन जलापूर्ति की जाएगी। नहर में जब तक पानी नहीं आएगा, तब तक पानी की राशनिंग जारी रहेगी।

शहर में पेयजल की आपूर्ति नहरी पानी पर निर्भर है। नहरी पानी का शेड्यूल 16-24 का है। यानी 16 दिन नहर में पानी आता है और 24 दिनों तक बंद रहता है। मानसून सीजन से पहले शहर में हर माह पानी की राशनिंग की जा रही थी। शहरवासियों को एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा था। मानसून के दौरान नहर में पानी आना बंद नहीं हुआ था और दो माह तक लगातार नहर में पानी आया। इससे पेयजल आपूर्ति में दिक्कत नहीं आई। अब बारिश कम हो रहा है और नहर में पानी आना बंद हो गया है। ऐसे में जनस्वास्थ्य विभाग अब फिर सोमवार से पानी की राशनिंग करेगा।

वर्तमान में शहर में पेयजल की लाइन कई जगहों पर अवरूद्ध है तो कुछ स्थानों पर लीकेज की समस्या है। ऐसे में घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां उसका समाधान कराया जा रहा है।

हर महीने रहती है पानी की समस्या

शहर में पेयजल की आपूर्ति के लिए कालाका में 5 और लिसाना में तीन वाटर टैंक बनाए गए हैं। इन टैंकों में नहरी पानी को स्टोर किया जाता है। यहां पर पानी को एकत्रित कर उसे बूस्टिंग स्टेशनों के माध्यम से कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति की जाती है। कालाका में एक वाटर टैंक और बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। जमीन नहीं मिलने के कारण वाटर टैंक का निर्माण नहीं हो पा रहा है। टैंक के लिए कम से 50 एकड़ जमीन की जरूरत है। विभाग के लगातार प्रयास के बाद भी कोई गांव जमीन देने को तैयार नहीं हो रहा है।

आबादी के हिसाब से स्टोरेज क्षमता कम

शहर में प्रतिदिन करीब 27.82 मिलियन लीटर पानी की खपत होती है। लिसाना वाटर वर्क्स से प्रतिदिन 5.32 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। कालाका वाटर वर्क्स से प्रतिदिन 22.5 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति है। जनस्वास्थ्य विभाग के पास स्टोरेज क्षमता कम होने के कारण शहर को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। विभाग के शहर में 35 हजार के करीब रजिस्टर्ड उपभोक्ता हैं। इसके अलावा कई नई कॉलोनियों में भी काफी कनेक्शन किए जा चुके हैं, जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। विभाग की ओर से इन कनेक्शनों को भी नियमित किया जा रहा है। शहर की आबादी बढ़ने के साथ टैंकों की स्टोरेज क्षमता कम पड़ने लगी है।

वर्जन :

जवाहर लाल नेहरू नहर में पानी आना बंद हो गया है। पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए सोमवार से एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी। नहरी पानी का शेड्यूल अभी नहीं आया है। आने के बाद बता दिया जाएगा। – हेमंत कुमार, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग, रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: नहर में पानी आना बंद, आज से शुरू होगी राशनिंग

Sirsa News: कुम्हार-प्रजापति समाज ने भाजपा से मांगी उम्मीदवारी Latest Haryana News

Sirsa News: कुम्हार-प्रजापति समाज ने भाजपा से मांगी उम्मीदवारी Latest Haryana News

Fatehabad News: कांग्रेस ने दो बार हार चुके परमवीर सिंह पर ही खेला फिर से दांव  Haryana Circle News

Fatehabad News: कांग्रेस ने दो बार हार चुके परमवीर सिंह पर ही खेला फिर से दांव Haryana Circle News