[ad_1]
रेवाड़ी। जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा करवाई जाएगी। यातायात को लेकर 5 दिसंबर को दूसरे राउंड की खंडस्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि जिला पुलिस ने इस प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे राउंड की परीक्षा का आयोजन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
12 नवंबर को इस प्रश्नोत्तरी के पहले राउंड की परीक्षा का स्कूल स्तरीय आयोजन करवाया जा चुका है। पहले राउंड की परीक्षा के चार ग्रुप बनाए गए थे। पहले ग्रुप में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी, दूसरे ग्रुप में कक्षा 6 से 8, तीसरे ग्रुप में कक्षा 9वीं से 12वीं व चौथे ग्रुप में कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया था। पहले राउंड की परीक्षा में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के करीब 2 लाख बच्चों ने भाग लिया था।
इसमें से 4615 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वह अब दूसरे राउंड की परीक्षा में भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारंभ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना व उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
[ad_2]
Rewari News: दूसरे राउंड की सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा 5 को, 4615 बच्चे बैठेंगे