{“_id”:”6797d5775e219e6494087af7″,”slug”:”theft-by-breaking-the-shutter-of-the-shop-case-rewari-news-c-198-1-fth1001-214473-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: दुकान का शटर तोड़कर चोरी, केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 28 Jan 2025 12:20 AM IST
#
बावल। गांव मोहनपुर स्थित बस स्टैंड के समीप एक कपड़े की दुकान में चोरी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहनपुर निवासी सुमित सिंह ने बताया कि उसने गांव में ही बस स्टैंड के समीप एक कपड़े की दुकान कर रखी है। बीती रात उसके दुकान का शटर तोड़कर 5 हजार रुपये नगद और कुल 35 हजार रुपये का सामान लेकर चोर फरार हो गए। बावल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।