in

Rewari News: दुकानें खुलने के बाद बाजार में उठे कूड़ा तो मिलेगी सहूलियत Latest Haryana News

Rewari News: दुकानें खुलने के बाद बाजार में उठे कूड़ा तो मिलेगी सहूलियत  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 13रेवाड़ी। बाजार में एक स्थान पर जमा कूड़ा। संवाद
– फोटो : संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। शहर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने दुकानें खुलने के बाद कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भेजने की मांग की है। उनका कहना है कि दुकान खोलने पर कूड़ा निकलता है जिसे बाहर डालना पड़ता है। अगर दुकान खोलने के बाद कूड़ा उठाया जाए तो बाजार में सफाई रहेगी।

बाजारों में सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जाती है जबकि अधिकतर व्यापारी अपनी दुकान साढ़े 9 बजे खोलते हैं। दुकान खुलते-खुलते 10 बज जाता है। जब व्यापारी अपनी दुकान की सफाई करते हैं तो दुकान से निकला कूड़ा मजबूरी में बाहर रखना पड़ता है। ऐसे में व्यापारी चाहते हैं कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दुकानें खुलने के बाद भेजी जाए। ताकि दुकानों से निकलने वाले कूड़े का उठान हो सके। अगर गाड़ी का समय व्यापारियों के अनुरूप हो जाए तो इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। साथ ही बाजार में भी साफ सफाई दिखेगी। इसे लेकर व्यापारी कई बार मीटिंग में भी मुद्दा उठा चुके हैं, मगर फिर भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। व्यापारियों की मांग है कि व्यवस्था में सुधार किया जाए। बता दें कि शहर में जगह-जगह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी सुबह के समय जाती है। लोग अपने घर का कूड़ा इसी गाड़ी में डालते हैं। आमजनों के लिए तो सुबह के समय गाड़ी के आने की टाइमिंग ठीक है। मगर व्यापारियों के लिए यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

मौजूदा समय में शहर के विभिन्न बाजारों में जगह-जगह कूड़े का ढेर देखने को मिलता है। गंदगी इतनी ज्यादा है कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। साफ सफाई ठीक प्रकार से न होने के कारण व्यापारी काफी परेशान हैं। व्यापारियों का यह भी कहना है कि अगर साफ सफाई बाजार में उचित हो तो ग्राहक का भी आने का मन करेगा।

कोट

कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का समय व्यापारियों के हिसाब से रखा जाए, क्योंकि जब तब तक बाजार खुलते हैं, तब तक गाड़ी यहां से चली जाती है। इससे व्यापारियों को काफी परेशानी होती है। – मनोज, व्यापारी

कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का समय ठीक ना होने के कारण काफी समस्या होती है। प्रशासन से मांग है कि सुबह के समय कूड़ा उठाने वाली गाड़ी व्यापारियों के समय के अनुरूप हो। – दिनेश रस्तोगी, व्यापारी

सुबह गाड़ी आती है और चली जाती है। इसका कोई भी फायदा व्यापारियों को नहीं मिल पाता है। ऐसे में सुबह के समय बाजार में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आने का व्यापारियों के लिए कोई भी फायदा ही नहीं है। – कमल सचदेवा, व्यापारी।

बाजार में कूड़ा फैलने का एक मुख्य कारण गाड़ी का समय पर ना आना है। अगर प्रशासन कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का समय व्यापारियों के अनुरूप कर दे तो उससे काफी लाभ होगा। – नितिन अग्रवाल, व्यापारी

वर्जन

शहर के बाजारों से प्रतिदिन कूड़ा उठाया जाता है। अगर व्यापारी चाहते हैं कि कूड़ा गाड़ी भेजने का समय बदला जाए तो इससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के बाद समय में बदलाव किया जाएगा। – सुधीर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर परिषद।

[ad_2]
Rewari News: दुकानें खुलने के बाद बाजार में उठे कूड़ा तो मिलेगी सहूलियत

Rewari News: रेवाड़ी से 20 दिन में रोडवेज बस से प्रयागराज गए 2040 यात्री  Latest Haryana News

Rewari News: रेवाड़ी से 20 दिन में रोडवेज बस से प्रयागराज गए 2040 यात्री Latest Haryana News

Rewari News: जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बनेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन  Latest Haryana News

Rewari News: जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बनेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन Latest Haryana News