in

Rewari News: दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर जाम से बढ़ी परेशानी Latest Haryana News

Rewari News: दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर जाम से बढ़ी परेशानी  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 22रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाइवे सर्विस रोड पर लगा जाम। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

धारूहेड़ा। दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर आए दिन जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस रोड पर प्रतिदिन जाम में फंसे वाहनों की दो से तीन किलोमीटर तक कतार लग जाती है। धारूहेड़ा से कापड़ीवास जाने वाली सर्विस रोड पर जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान हैं। दूसरी तरफ कस्बे के प्रत्येक अंडरपास में लगने वाले जाम से भी लोगों को परेशानी होती है।

जाम की समस्या से परेशान कस्बावासियों और वाहन चालकों की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। बड़े वाहनों के साथ-साथ दुपहिया वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। कई दुपहिया वाहन तो फुटपाथों पर चढ़कर आगे बढ़ते हैं। इतना ही नहीं भिवाड़ी की तरफ से आने-जाने वाले रास्ते पर पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही।

औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में कंपनियों की छुट्टी का वक्त दो से तीन बजे के बीच रहता है। वहीं, इसी दौरान स्कूलों की छुट्टी का समय रहता है। साथ ही भिवाड़ी-धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां कंपनियों द्वारा बड़े बड़े ट्रकों से माल ले जाना या लाने का काम भी चलता है जिसके कारण भिवाड़ी और धारूहेड़ा और गुरुग्राम से आने और जाने वाले वाहन कापड़ीवास स्थित अंडपास पर ट्रैफिक जाम का कारण बनता है।

वर्जन:

रेड लाइट नहीं लगाने से जाम लगता है। पुलिस प्रशासन के निर्देश केबाद भी अभी तक रेड लाइट नहीं लगाई जा सकी है। यदि रेड लाइट तथा कैमरे लगाए जाते तो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होती। ऐसा होने पर वाहन चालक सही तरीके से अपने वाहन को ले जाएंगे, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा।-दिलीप कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज, धारूहेड़ा।

ट्रैफिक लाइट लगाने का दायित्व एनएचएआई का नहीं है। यदि ट्रैफिक पुलिस अपनी तरफ से रेड लाइट लगाती है तो हम उसे विभाग द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान कर देंगे।-योगेश पाठक, प्रोजक्ट मैनेजर, एनएचएआई

[ad_2]
Rewari News: दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड पर जाम से बढ़ी परेशानी

Jind News: आचार संहिता का का हो रहा उल्लंघन  haryanacircle.com

Jind News: आचार संहिता का का हो रहा उल्लंघन haryanacircle.com

Allow natural growth of India’s e-vehicle sector to avoid becoming ‘EV colony’ for China: GTRI Business News & Hub

Allow natural growth of India’s e-vehicle sector to avoid becoming ‘EV colony’ for China: GTRI Business News & Hub