[ad_1]
फोटो: 2रेवाड़ी। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन। संवाद
रेवाड़ी। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के बीच स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेवाड़ी स्टेशन से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर ट्रेन 5 सितंबर व 12 सितंबर, गाड़ी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर ट्रेन 7 सितंबर व 14 सितंबर, गाड़ी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर ट्रेन 30 अगस्त व 6 सितंबर, गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी ट्रेन 1 सितंबर व 8 सितंबर, गाड़ी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर ट्रेन 26 अगस्त, 2 सितंबर व 9 सितंबर, गाड़ी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग ट्रेन 27 अगस्त, 3 सितंबर व 10 सितंबर, गाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर ट्रेन 8 सितंबर, गाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग ट्रेन 9 सितंबर, गाड़ी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी ट्रेन 29 अगस्त, गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम ट्रेन 31 अगस्त, गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार ट्रेन 24 अगस्त व 31 अगस्त, गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी ट्रेन 25 अगस्त व 1 सितंबर, गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार ट्रेन 29 अगस्त, 5 सितंबर व 12 सितंबर, गाड़ी संख्या 19608, मदार-कोलकाता ट्रेन 26 अगस्त, 2 सितंबर व 9 सितंबर, गाड़ी संख्या 20471, लालगढ़-पुरी ट्रेन 8 सितंबर व गाड़ी संख्या 20472, पुरी-लालगढ़ ट्रेन 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
[ad_2]
Rewari News: दामोह स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 ट्रेन प्रभावित