in

Rewari News: दंपती के संयुक्त खाते में फर्जी लेनदेन के मामले में तत्कालीन उप प्रबंधक गिरफ्तार Latest Haryana News

Rewari News: दंपती के संयुक्त खाते में फर्जी लेनदेन के मामले में तत्कालीन उप प्रबंधक गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Mon, 10 Mar 2025 12:34 AM IST


फोटो : 29आरोपी, रामकुमार प्रसाद


loader



#

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। चौकी सेक्टर-3 पुलिस ने गांव आसलवास निवासी एक दंपती के संयुक्त बैंक खाते में फर्जी लेनदेन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के जिला रांची के गांव इटकी हाल आबाद वसंत विहार दिल्ली निवासी रामकुमार प्रसाद के रूप में हुई है। आरोपी रामकुमार प्रसाद आईसीआईसीआई बैंक रेवाड़ी की ब्रास मार्केट शाखा में उस समय उप प्रबंधक पद पर तैनात था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

गांव आसलवास निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया था कि उनके गांव में एचएसआईआईडीसी की ओर से जमीन का अधिग्रहण किया जाना था। ब्रास मार्केट की आईसीआईसीआई बैंक शाखा के अधिकारियों ने उनके गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों के बैंक खाते खोले थे। 21 नवंबर 2009 को बैंक शाखा के अधिकारियों ने उनका व उसके पति का संयुक्त बैंक खाता खोला था। खाता खुलने के बाद उन्होंने महज 5 हजार रुपये का लेनदेन किया था। 15 सितंबर 2012 उनके पति की मौत हो गई थी।

इसके बाद आयकर विभाग ने उन्हें संयुक्त खाते में वर्ष 2010 से 2015 के बीच दो से ढाई करोड़ रुपये की लेनदेन होने का नोटिस भेजा था। उनके बेटे कंवर सिंह ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण आयकर विभाग को भेजकर अपना पक्ष साफ कर दिया था। इसके बाद उनके बेटे कंवर सिंह ने बैंक प्रबंधक से लेनदेन का ब्योरा मांगा तो उन्होंने कोई ब्योरा नहीं दिया। इस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी बैंक के तत्कालीन उप प्रबंधक रामकुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]
Rewari News: दंपती के संयुक्त खाते में फर्जी लेनदेन के मामले में तत्कालीन उप प्रबंधक गिरफ्तार

Ambala News: तीन सीएचसी में निजी अस्पताल देगा एक्सरे सुविधा Latest Haryana News

Ambala News: तीन सीएचसी में निजी अस्पताल देगा एक्सरे सुविधा Latest Haryana News

Ambala News: घेल कलां गांव में खोला जाएगा पुस्तकालय, 20 लाख होंगे खर्च Latest Haryana News

Ambala News: घेल कलां गांव में खोला जाएगा पुस्तकालय, 20 लाख होंगे खर्च Latest Haryana News