in

Rewari News: तीन घंटे देरी से पहुंची आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन Latest Haryana News

Rewari News: तीन घंटे देरी से पहुंची आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 10रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का दोपहर के समय का दृश्य। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। प्रतिदिन ट्रेनें विलंबित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। वीरवार को आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे की देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन के रेवाड़ी पहुंचने का समय दोपहर 2:7 बजे है लेकिन यह ट्रेन शाम 5:17 बजे पहुंची। करीब 3 घंटे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।

वहीं, शालीमार मालानी एक्सप्रेस करीब 1 घंटा की देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार रानीखेत, जिम कॉर्बेट, पूजा एक्सप्रेस ट्रेन आधा घंटा देरी से आईं। पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन भी करीब आधा घंटा देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यात्रियों को ठंड के मौसम में हर साल असुविधा झेलनी पड़ती है। इसके लिए रेलवे की तरफ से कई कदम उठाए जाते हैं, लेकिन कोहरे के कारण ट्रेनें प्रभावित होती हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई रेलखंड ऐसे होते हैं जहां पर कोहरा काफी अधिक रहता है। ऐसे में ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोहरे की अधिकता वाले रेलखंडों में गाड़ियां देरी से संचालित हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि यात्रा शुरू करने से पूर्व रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति देखकर ही जाएं। फिलहाल सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान गाड़ी संचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को देखते उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि असुविधा ना हो।

[ad_2]
Rewari News: तीन घंटे देरी से पहुंची आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन

Fatehabad News: इस बार जाखल नगरपालिका चेयरमैन की कुर्सी हुई ओपन  Haryana Circle News

Fatehabad News: इस बार जाखल नगरपालिका चेयरमैन की कुर्सी हुई ओपन Haryana Circle News

Fatehabad News: नए बस स्टैंड पर बने कमरों की सीलन से हालत हुई खराब  Haryana Circle News

Fatehabad News: नए बस स्टैंड पर बने कमरों की सीलन से हालत हुई खराब Haryana Circle News