in

Rewari News: तापमान में उतार-चढ़ाव से संक्रमण फैलने की आशंका Latest Haryana News

Rewari News: तापमान में उतार-चढ़ाव से संक्रमण फैलने की आशंका  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 27रेवाड़ी। नागरिक अस्पताल मे ओपीडी के बाहर खड़े मरीज। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। मौसम में बदलाव सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। दिन में तापमान अधिक और रात में कम होने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इन दिनों लोग जुकाम, खांसी, सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं।

नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. गौरव का कहना है कि तापमान में अंतर की वजह से सबसे ज्यादा बीमारियों का खतरा अस्थमा, डायबीटीज, हाई बीपी और हार्ट के मरीजों को रहता है। तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का उतार-चढ़ाव बॉडी पर असर डालता है। पहले से बीमार और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इससे ज्यादा परेशान हैं। मौसम के इस अटैक से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।

डॉ. मनीष यादव का कहना है कि जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है उन पर ऐसे मौसम का बुरा प्रभाव पड़ता है। खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों पर ज्यादा खतरा रहता है। तापमान में आए बदलाव के कारण इन दिनों करीब 15-20 प्रतिशत छोटे बच्चों को रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के साथ कफ और खांसी जैसी परेशानी हो रही है।

नाक, कान और गले में संक्रमण के मरीज बढ़े

डॉ. अशोक रंगा ने बताया कि इस मौसम की वजह से गले की खराश, नाक और कान में इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। पॉल्यूशन के कारण धूल के कण सांस नली के जरिए बॉडी के अंदर तक पहुंच जाते हैं। इससे गले में खराश हो जाती है। बदलते मौसम के कारण कंजक्टिवाइटिस के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। आंखें लाल होना, जलन और पानी निकलना आम है। आंखों में इन्फेक्शन एक से दूसरे में फैलती है, इसलिए साफ-सफाई से ही इससे बचा सकता है।

[ad_2]
Rewari News: तापमान में उतार-चढ़ाव से संक्रमण फैलने की आशंका

Fatehabad News: लोकल रूटों पर हर पांच मिनट में चलीं बसें, लंबी दूरी वाली के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार  Latest Haryana News

Fatehabad News: लोकल रूटों पर हर पांच मिनट में चलीं बसें, लंबी दूरी वाली के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार Latest Haryana News

Rewari News: सावन के अंतिम दिन शिवालयों में पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु  Latest Haryana News

Rewari News: सावन के अंतिम दिन शिवालयों में पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु Latest Haryana News