[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 22 Aug 2024 03:21 AM IST
फोटो : 12रेवाड़ी। जीत हासिल करने के बाद मेडल दिखाते विद्यार्थी। स्रोत : स्कूल
रेवाड़ी। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के एक निजी स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
दिव्यांशी ने 20 किलोग्राम से कम में स्वर्ण पदक, प्रकृति ने 26 किलोग्राम से कम में स्वर्ण पदक, सारिका ने 41 किलोग्राम से कम में स्वर्ण पदक, चिराग यादव ने फ्रेशर बालक वर्ग में रजत पदक, हितेश ने फ्रेशर लड़कों की श्रेणी में कांस्य पदक, लक्ष्य यादव ने फ्रेशर लड़कों की श्रेणी में कांस्य पदक, यशवीर सैनी ने 55 किलोग्राम से कम में कांस्य पदक, हनी ने 28 किलोग्राम से कम में कांस्य पदक जीता।
तुषाय ने 59 किलोग्राम में कांस्य पदक अपने नाम करके कुल 9 पदक (3 स्वर्ण, 1 रजत व 5 कांस्य पदक) प्राप्त किए। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने सभी बच्चों के माता-पिता, शिक्षकों और प्रशिक्षकों के परिश्रम और सहयोग की सराहना की। स्कूल निदेशक हेमंत सैनी ने भी ताइक्वांडो कोच कुनाल को बधाई दी।
[ad_2]
Rewari News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिव्यांशी, प्रकृति और सारिका ने पाया स्वर्ण पदक