[ad_1]
फोटो: 17रेवाड़ी। ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे। स्रोत: स्कूल
रेवाड़ी। गांव माजरा श्योराज स्थित एक निजी स्कूल में वीरवार को वीर बाल दिवस पर ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादे फतेह सिंह व जोरावर सिंह के बारे में बताया गया। कहा कि दोनों ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनके इस बलिदान से सभी प्रेरणा लेनी चाहिए। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष से इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया। सभी छात्र इन वीर बच्चों की कहानी के बारे में जानकर भाव व प्रभावित होते हुए नजर आए। बच्चों द्वारा ड्राइंग के माध्यम से वीर फतेह सिंह व जोरावर की चित्र भी उत्साह पूर्वक बनाए गए। विद्यालय अध्यक्षा सुनीता यादव, प्रधानाचार्य आदित्य दुबे व उप प्रधानाचार्या मंजू यादव ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शिरकत की तथा बच्चों को बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह की तरह अपने देश की रक्षा करने में वीर बनने का संदेश दिया।
[ad_2]
Rewari News: ड्राइंग व भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा