{“_id”:”676ef22ccf8a1f545b03e3b6″,”slug”:”dr-deepak-honored-with-local-branch-award-rewari-news-c-198-1-rew1001-213291-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: डॉ. दीपक ऑफ लोकल ब्रांच अवाॅर्ड से सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 17 रेवाड़ी आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक यादव को ऑफ लोकल ब्रांच अवॉर्ड से सम्मानित करते
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। हैदराबाद में शुक्रवार को आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं अवाॅर्ड समारोह में रेवाड़ी आईएमए के अध्यक्ष डॉ. दीपक यादव को प्रेसिडेंट डॉ. आरबी अशोकन ने बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ लोकल ब्रांच अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह अवाॅर्ड उनके व उनकी टीम के साल भर के उत्कृष्ट योगदान पर प्रदान किया गया।
डॉ. दीपक यादव ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में दो नई विंग, प्रयास विंग एवं हुनर विंग की शुरुआत की। प्रयास विंग ने इस पूरे वर्ष में कई सामाजिक, स्वास्थ्य संबंधी व पर्यावरण संबंधी विषयों पर काम किया एवं कई स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों एवं पार्कों में शहर के लोगों व आमजन के साथ मिलकर संगोष्ठी, परिचर्चाएं की व मेडिकल कैम्प के आयोजन किए। प्रयास विंग ने जनता के बीच जाकर कार्य किया ताकि चिकित्सक व समाज के बीच बेहतर व पारदर्शी सामंजस्य बन सके। हुनर विंग ने पूरे वर्ष भर छोटे बच्चों व अन्य सदस्यों में छुपे हुए हुनर को तराशने का काम किया व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग वर्कशॉप व लघु नाटकों का आयोजन किया ताकि बच्चों में मंच के प्रति भय को खत्म किया जा सके और आत्मविश्वास जगाया जा सके।
गुलाबी पंख विंग ने महिलाओं और किशोरावस्था के स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर कई संगोष्ठी व परिचर्चा की। आईएमए ने जिला प्रशासन व पुलिस महकमें के साथ मिलकर स्वास्थ्य जांच कैम्प, वॉकथॉन व महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किए। देश भर में नेशनल आईएमए के अधीन तकरीबन 1700 जिला इकाई (लोकल ब्रांच) हैं। डॉ. दीपक ने इसका श्रेय डॉ. नीलम यादव, डॉ. पूनम यादव, डॉ. कविता यादव, डॉ. आदेश सक्सेना, डॉ. राजीव विग, डॉ. शिवरतन यादव, डॉ. नीरज यादव, डॉ. सुमन यादव को दिया है।
[ad_2]
Rewari News: डॉ. दीपक ऑफ लोकल ब्रांच अवाॅर्ड से सम्मानित