{“_id”:”675c8005a71065c8bb040074″,”slug”:”dc-listened-to-peoples-problems-in-samadhan-camp-rewari-news-c-198-1-rew1001-212716-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: डीसी ने समाधान शिविर में सुनीं लोगों की समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीलीभीत के जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल को देखने पहुंचे विधायक विवेक वर्मा।संवाद
बीसलपुर। कोतवाली के गांव बरखड़ा निवासी किसान को खेत जाते समय बृहस्पतिवार की देर रात गोली लग गई। इलाज के लिए किसान को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल के भाई ने गांव के ही आरोपी पर मामला दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
Trending Videos
ग्राम बरखेड़ा निवासी कोमिल प्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उनके भाई सूरजपाल को गांव के रविंद्र ने पुरानी रंजिश के चलते बृहस्पतिवार की देर रात गोली मार दी। घटना के समय वह खेत की ओर जा रहे थे। इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सूरजपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सूरजपाल का इलाज हो रहा है।
कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि कोमल प्रसाद की तहरीर पर एक नामजद और एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रविंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया कि गोली सूरजपाल के बाएं हाथ को छूती हुई निकली है। यह भी बताया कि घायल के विरुद्ध रविंद्र ने काफी समय पूर्व गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वह मुकदमा अंतिम सुनवाई में चल रहा है। मुकदमे में निर्णय होने वाला है। हिरासत में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सूरजपाल उन पर मुकदमा में समझौता करने का दबाव बन रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
घायल का हाल जानने पहुंचे विधायक
बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा शुक्रवार की दोपहर जिला अस्पताल में भर्ती किसान सूरजपाल का हाल जानने पहुंचे। किसान का हाल जाना। घटना के बारे में पूछा। चिकित्सकों से बात की। इलाज के बारे में पूछा। विधायक ने बताया कि घटना और कार्रवाई के बारे में पुलिस से भी जानकारी ली है।
[ad_2]
Rewari News: डीसी ने समाधान शिविर में सुनीं लोगों की समस्याएं