in

Rewari News: डीएसपी ने बहरमपुर व बास में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं Latest Haryana News

Rewari News: डीएसपी ने बहरमपुर व बास में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 06डीएसपी विद्यानंद ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए। स्रोत : पीआरओ
– फोटो : बच्चो के मॉडल देखते प्रधानाचार्य ।

कोसली। डीएसपी कोसली विद्यानंद ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बहरमपुर व बास गांव का दौरा किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। डीएसपी विद्यानंद ने गांव की पंचायत व ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

Trending Videos

डीएसपी विद्यानंद ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस का प्रयास है कि पुलिस व आमजन में दूरी न रहकर आपसी समन्वय रहे। पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों व गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। कहा कि सरकार की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अग्रणी भूमिका निभाएं। डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष कोसली निरीक्षक कश्मीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

[ad_2]
Rewari News: डीएसपी ने बहरमपुर व बास में ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

व्हाइट हाउस बोला- मस्क आधिकारिक फैसले नहीं ले सकते:  उनकी जिम्मेदारी सिर्फ राष्ट्रपति को सलाह देना, वे सरकारी कर्मचारी नहीं Today World News

व्हाइट हाउस बोला- मस्क आधिकारिक फैसले नहीं ले सकते: उनकी जिम्मेदारी सिर्फ राष्ट्रपति को सलाह देना, वे सरकारी कर्मचारी नहीं Today World News