[ad_1]
फोटो: 17रेवाड़ी। वाहन चालकों को लंबित पड़े ट्रेफिक चालान को भरने के लिए जागरूक करते हुए ईएसआई
– फोटो : छत्तीसगढ़ जा रहे ट्रक से बरामद शराब।
रेवाड़ी। ट्रैफिक थाना प्रबंधक निरीक्षक अनूप कुमार की देखरेख में ईएसआई विजयपाल व यातायात पुलिस कर्मचारियों ने शहर के बनीपुर चौक पर आमजन को अभियान के तहत अपने पुराने लंबित पड़े ट्रेफिक चालान को भरने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर ईएसआई विजयपाल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के ट्रेफिक चालान काफी समय से लंबित है, उन्हें जल्द से जल्द सम्बन्धित चालान शाखा या ऑनलाईन माध्यम से भर दें। इस संबंध में 10 फरवरी तक आमजन को अपने ट्रेफिक चालान भरने के लिए जागरूकता किया जाएगा। इसके बाद भी ट्रेफिक चालान ना भरने वाले वाहन चालकों के वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
[ad_2]
Rewari News: ट्रैफिक चालान को भरने के लिए किया जागरूक