{“_id”:”67db0dfd4b0ec9b7260fa389″,”slug”:”accused-arrested-in-fraud-case-in-the-name-of-investing-money-in-trading-rewari-news-c-198-1-rew1001-216663-2025-03-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: ट्रेडिंग में पैसे लगाने के नाम पर ठगी के मामले आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 02आरोपी, मनीष कुमार। स्रोत : पीआरओ
रेवाड़ी। साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने युवती से ट्रेडिंग में पैसे लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला चूरू के गांव ढांढल चेना निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Trending Videos
मूल रूप से हिसार एवं हाल आबाद शहर के मॉडल टाउन निवासी रितु ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर आईडी पर मैसेज किया था। इसके बाद शातिर ने कहा कि ट्रेडिंग में 1 हजार रुपए लगाने पर 30 हजार रुपये का प्रॉफिट मिलेगा और इसके बाद उसने एक क्यूआर कोड शेयर किया था। इसके बाद पीड़िता ने उस क्यूआर कोड पर 1 हजार रुपए भेज दिया और इस प्रकार शातिर ने पीड़िता से कुल 73 हजार 500 रुपये जमा करवा लिए। बाद में पैसे देने से इन्कार कर दिया तथा शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त हिसार जिले के गांव चिड़ौद हाल आबाद जीरकपुर पंजाब सोमबीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
[ad_2]
Rewari News: ट्रेडिंग में पैसे लगाने के नाम पर ठगी के मामले आरोपी गिरफ्तार