{“_id”:”67defffbf978facf360f53fe”,”slug”:”a-young-man-travelling-in-a-tempo-died-and-two-were-injured-in-a-collision-with-a-trailer-rewari-news-c-198-1-rew1001-216848-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: ट्राले की टक्कर से टेंपो सवार युवक की मौत, दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 22 Mar 2025 11:52 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
धारूहेड़ा। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर साहबी नदी बैराज के पास एक ट्राले की टक्कर से टेंपो सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में टेंपो चालक सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भिवाड़ी के जाटव मोहल्ला निवासी देवेंद्र राठीवास निवासी बीरसिंह के साथ भिवाड़ी निवासी अजीत के साथ महेंद्रगढ़ की ओर जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर एक ट्राले ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो सड़क पर पलट गया। उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को टेंपो से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद ट्राला चालक का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए।
#
[ad_2]
Rewari News: ट्राले की टक्कर से टेंपो सवार युवक की मौत, दो घायल