{“_id”:”67a508773a7a8a83670f4b87″,”slug”:”two-accused-who-stole-oil-from-tankers-and-sold-it-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-214925-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: टैंकरों से तेल चोरी कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 07 Feb 2025 12:37 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने टैंकरों से तेल चोरी कर उसे बेचने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव कादरपुर हाल बस स्टैंड बिठवाना निवासी वीरेंद्र उर्फ कालू व राजस्थान के जिला सीकर के गांव मोयुका पाटन निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
5 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि वीरेंद्र उर्फ कालू टैंकरों से तेल चोरी करता है। वह अलग-2 टैंकरों से तेल चोरी करके ड्रमों में भरकर राजस्थान में महंगे दामों पर बेचता है। अभी भी तेल ड्रमों के साथ रेलवे लाइन के पास तेल चोरी कर रहा है। इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मुकेश कुमार को साथ लेकर बताए हुए स्थान पर छापा डाला गया तो दो व्यक्ति दो ड्रमों से तेल निकाल रहे थे। दोनों व्यक्तियों को काबू करके किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ तेल करीब 2200 लीटर पेट्रोल व एक जनरेटर बरामद किया है। थाना मॉडल टाउन पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Rewari News: टैंकरों से तेल चोरी कर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार