{“_id”:”681baf7238c0389da60bdfe9″,”slug”:”the-accused-of-cheating-a-woman-by-deceiving-her-jewellery-was-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-219128-2025-05-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: झांसा देकर महिला से जेवरात ठगने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 08 May 2025 12:37 AM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। चौकी सेक्टर-3 पुलिस ने महिला को झांसा देकर उसके जेवरात ठगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गांव ठंडा नाला गुलरभोज निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है।
गत वर्ष 6 मार्च को सेक्टर-3 निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया था कि वह दोपहर में बाजार जा रही थी कि एक लड़के ने डॉ. शीतल वर्मा का पता पूछा। उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद उसका एक और साथी वहां आ गया। दोनों ने झांसा देकर उसकी चार सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी कानों के टॉप्स व दो सोने की अंगूठियां निकलवा लीं। इसके अलावा उसका मोबाइल फोन व पर्स से नकदी भी ले गए। थाना माडल टाउन में ठगी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी मोहम्मद शहजाद व खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मोहम्मद शहजाद के कब्जे से 2500 व खुर्शीद के कब्जे से 2 हजार रुपये बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद जाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Rewari News: झांसा देकर महिला से जेवरात ठगने का आरोपी गिरफ्तार