in

Rewari News: जेई मेन्स में जेपीएस के आठ विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन Latest Haryana News

Rewari News: जेई मेन्स में जेपीएस के आठ विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 03बेहतर परिणाम आने पर खुशी जाहिर करते विद्यार्थी। स्रोत : स्कूल

रेवाड़ी। जैन पब्लिक स्कूल (जेपीएस) के आठ विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि आठ विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर विद्यालय एवं शहर को गौरवान्वित किया।

Trending Videos

मेघा ने 99.7, नमित जैन ने 99.53, हिमांशी ने 99.1, दिव्यांश ने 96.89, अर्पित ने 95.6, प्राची ने 90.68, एकता ने 88.2 तथा लक्ष्य ने 87.4 परसेंटाइल प्राप्त किए। होनहारों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रबंधन समिति के साथ, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के आशीर्वाद एवं विश्वास को दिया। ढोल की धुन पर जमकर थिरके बच्चों ने शिक्षकों संग जमकर नृत्य किया। विद्यालय से सरकुलर रोड होते हुए धारूहेड़ा चुंगी तक उत्कृष्ट परिणाम देने वाले बच्चों का विजयी जुलूस भी निकाला गया।

प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, पलका जैन, प्रद्युम्न जैन, संदीप जैन एवं नितिन जैन ने कहा कि बच्चों के परिश्रम के साथ-साथ शिक्षकों का योगदान भी सराहनीय रहा है। कोचिंग विभाग के शिक्षक अमित कुमार, राहुल राय व रजनीश के साथ-साथ विज्ञान विभागाध्यक्ष शीतल बिष्ट तथा गणित विभागाध्यक्ष शुचि मुद्गिल के प्रयास की भी सराहना की गई। प्रबंधन समिति के साथ-साथ प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता तथा अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस सफलता में अंकुर विभाग, प्राथमिक विंग, माध्यमिक विंग एवं वरिष्ठ माध्यमिक विंग के शिक्षकों का संयुक्त योगदान है, जिसे निरंतर बनाए रखना होगा।

[ad_2]
Rewari News: जेई मेन्स में जेपीएस के आठ विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

UN Human Rights Office report points out human rights violation under both Hasina and interim government Today World News

UN Human Rights Office report points out human rights violation under both Hasina and interim government Today World News

Karnal News: नशीला पदार्थ पिला ले गया सोने की चेन Latest Haryana News

Karnal News: नशीला पदार्थ पिला ले गया सोने की चेन Latest Haryana News