Rewari News: ‘जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है गीता ग्रंथ’


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते कलाकार।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते कलाकार।
– फोटो : Rewari

ख़बर सुनें

रेवाड़ी। बाल भवन में चल रहे जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज शनिवार को गरिमामयी ढंग से हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार व एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण ने गीतापुरम में गीता पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विधायक कोसली ने मंच पर गीता पूजन का हिस्सा बनते हुए आमजन मानस से गीता के श्लोकों का अनुसरण करते हुए मानवता की भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गीता हमारा प्राचीन ग्रंथ है और हमें अपना कुछ समय निकालकर गीता का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। पवित्र ग्रंथ गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की नई प्रेरणा देता है। व्यक्ति के जीवन में अंधकार या कठिनाई होती है तो गीता हमें राह दिखाती है। गीता के छोटे से सार को पढने के बाद हमारे जीवन के हर संशय को दूर किया जा सकता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला ब्रांड एंबेसडर मान्या सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना सार्थक संबोधन देते हुए आह्वान किया कि हमारे देश में नारी शक्ति की पूजा शुरू से रही है और अब बेटियों को बचाना और उनको पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाना हमारा कर्तव्य है।
इस दौरान एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, नगराधीश देवेन्द्र शर्मा, डीएसपी अमित भाटिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह, डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी उर्मिला सिवाच, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
गीता मानव के संपूर्ण जीवन का एक अलौकिक दर्शन : विमल
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने कहा कि गीता मानव के संपूर्ण जीवन का एक अलौकिक दर्शन है और जो व्यक्ति इसका अनुसरण करता है, वह सर्वश्रेष्ठ बन जाता है। उन्होंने कहा कि गीता जी में भगवान कृष्ण ने कहा था कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हो, वह सदैव एक जैसी नहीं रहती, उनमें निरंतर बदलाव होता रहता है, लेकिन मनुष्य को यदि अपने जीवन में बदलाव और तरक्की लाना है तो गीता में निहित श्लोकों का अनुसरण करना होगा।
कर्म में विश्वास रखने का संदेश देती है श्रीमद्गवद गीता : डॉ. रविकिरण
एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण ने गीता को जीवन की संजीवनी बताते हुए विशेष कर युवा वर्ग से कर्म में विश्वास रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गीता जीवन पर्यंत आने वाली सभी समस्याओं की कुंजी है, लेकिन उन समस्याओं से बाहर निकलने का रास्ता भी गीता ही दिखाती है।
बुराई, लोभ व लालच से दूर रहकर जीवन जीना चाहिए : सीजेएम
सीजेएम वर्षा जैन ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है। हमें जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बुराई, लोभ व लालच से दूर रहकर जीवन जीना चाहिए। गीता में कर्म को प्रधान बताया गया हैं। इसलिए सभी को कर्म करते हुए जीवन में आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य समय पर अपना कार्य करेगा तो उसे उसका फल भी प्राप्त अवश्य होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही शानदार प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं व दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध। विभिन्न विघालयो के प्रतिभागियों ने सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांधकर माहौल का भक्तिमय बना दिया। वहीं हरे रामा-हरे कृष्णा की प्रस्तुति से श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दलीप शास्त्री की टीम ने शंख नाद व स्वस्ति वाचन शानदार प्रस्तुति से पंडाल को गुंजायमान किया।

रेवाड़ी। बाल भवन में चल रहे जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज शनिवार को गरिमामयी ढंग से हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार व एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण ने गीतापुरम में गीता पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

विधायक कोसली ने मंच पर गीता पूजन का हिस्सा बनते हुए आमजन मानस से गीता के श्लोकों का अनुसरण करते हुए मानवता की भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गीता हमारा प्राचीन ग्रंथ है और हमें अपना कुछ समय निकालकर गीता का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। पवित्र ग्रंथ गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की नई प्रेरणा देता है। व्यक्ति के जीवन में अंधकार या कठिनाई होती है तो गीता हमें राह दिखाती है। गीता के छोटे से सार को पढने के बाद हमारे जीवन के हर संशय को दूर किया जा सकता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला ब्रांड एंबेसडर मान्या सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना सार्थक संबोधन देते हुए आह्वान किया कि हमारे देश में नारी शक्ति की पूजा शुरू से रही है और अब बेटियों को बचाना और उनको पढ़ा लिखाकर कामयाब बनाना हमारा कर्तव्य है।

इस दौरान एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, नगराधीश देवेन्द्र शर्मा, डीएसपी अमित भाटिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह, डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी उर्मिला सिवाच, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

गीता मानव के संपूर्ण जीवन का एक अलौकिक दर्शन : विमल

जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने कहा कि गीता मानव के संपूर्ण जीवन का एक अलौकिक दर्शन है और जो व्यक्ति इसका अनुसरण करता है, वह सर्वश्रेष्ठ बन जाता है। उन्होंने कहा कि गीता जी में भगवान कृष्ण ने कहा था कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी खराब हो, वह सदैव एक जैसी नहीं रहती, उनमें निरंतर बदलाव होता रहता है, लेकिन मनुष्य को यदि अपने जीवन में बदलाव और तरक्की लाना है तो गीता में निहित श्लोकों का अनुसरण करना होगा।

कर्म में विश्वास रखने का संदेश देती है श्रीमद्गवद गीता : डॉ. रविकिरण

एडीजीपी डॉ. एम रविकिरण ने गीता को जीवन की संजीवनी बताते हुए विशेष कर युवा वर्ग से कर्म में विश्वास रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गीता जीवन पर्यंत आने वाली सभी समस्याओं की कुंजी है, लेकिन उन समस्याओं से बाहर निकलने का रास्ता भी गीता ही दिखाती है।

बुराई, लोभ व लालच से दूर रहकर जीवन जीना चाहिए : सीजेएम

सीजेएम वर्षा जैन ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है। हमें जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें बुराई, लोभ व लालच से दूर रहकर जीवन जीना चाहिए। गीता में कर्म को प्रधान बताया गया हैं। इसलिए सभी को कर्म करते हुए जीवन में आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य समय पर अपना कार्य करेगा तो उसे उसका फल भी प्राप्त अवश्य होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही शानदार प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं व दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध। विभिन्न विघालयो के प्रतिभागियों ने सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से समा बांधकर माहौल का भक्तिमय बना दिया। वहीं हरे रामा-हरे कृष्णा की प्रस्तुति से श्रोताओं व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दलीप शास्त्री की टीम ने शंख नाद व स्वस्ति वाचन शानदार प्रस्तुति से पंडाल को गुंजायमान किया।

.


What do you think?

Hisar News: गैंगस्टर अजित थुराना की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, दो दुकानें ध्वस्त

Kaithal News: जिले में 17 ग्राम पंचायतें बनीं 11 लाख रुपये की ग्रांट की पात्र