in

Rewari News: जिले में सुपर-100 के लिए आए 1468 आवेदन, 11 फरवरी को होगी पहली परीक्षा Latest Haryana News

Rewari News: जिले में सुपर-100 के लिए आए 1468 आवेदन, 11 फरवरी को होगी पहली परीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। जिले में सुपर-100 परीक्षा के लिए अब तक 1468 आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय के जारी शेड्यूल के अनुसार सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा 11 फरवरी 2026 को होगी। इसके बाद 15 मार्च 2026 को लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं लेवल-2 की परीक्षा 2 अप्रैल 2026 को होगी। इसका परिणाम 30 अप्रैल 2026 को जारी होगा। इसके बाद 5 मई 2026 से बैच शुरू होने की संभावना है।

राजकीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उनके परिवार के पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह महंगी पढ़ाई करवा सकें। उनकी सहायता व सहयोग के लिए प्रदेश सरकार की यह सुपर-100 स्कीम है। इसमें दाखिल होने के पश्चात विद्यार्थी के रहने, खाने व पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है।

पिछले वर्ष 11 विद्यार्थियों का हुआ था चयन

पिछले वर्ष सुपर-100 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले से 11 विद्याथीZ चयनित हुए थे। 4 छात्र और 7 छात्राएं थीं। इन सभी को सरकार की ओर से सुपर-100 की कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है।


खंडस्तर पर आवेदन की स्थिति

खंड- आवेदन संख्या

बावल525

जाटूसाना220

खोल199

नाहड़212

रेवाड़ी312

कुल1468


सुपर-100 का शेड्यूल

आवेदन की शुरूआत13 नवंबर से 9 फरवरी 2026

प्रथम चरण की परीक्षा11 फरवरी 2026

परीक्षा का परिणाम 15 मार्च 2026

द्वितीय चरण की परीक्षा2 अप्रैल 2026

परीक्षा का परिणाम30 अप्रैल 2026

नया बैच प्रारंभ5 मई 2026

सुपर-100 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल जिले में अब तक 1468 आवेदन आ चुके हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: जिले में सुपर-100 के लिए आए 1468 आवेदन, 11 फरवरी को होगी पहली परीक्षा

Rewari News: नहर में आया पानी, 15 से होगी नियमित होगी आपूर्ति  Latest Haryana News

Rewari News: नहर में आया पानी, 15 से होगी नियमित होगी आपूर्ति Latest Haryana News

Ambala News: ऑल्टो कार में भरकर लाई गई 336 यूनिट शराब जब्त, एक गिरफ्तार Latest Haryana News

Ambala News: ऑल्टो कार में भरकर लाई गई 336 यूनिट शराब जब्त, एक गिरफ्तार Latest Haryana News