{“_id”:”67ae3e4359d103f23d017f29″,”slug”:”there-are-no-security-guards-at-80-percent-booths-in-the-district-rewari-news-c-198-1-rew1001-215238-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: जिले के 80 फीसदी बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 23रेवाड़ी। शहर में एक एटीएम बूथ में पैसे निकालने के लिए गया युवक। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले के एटीएम बूथ सुरक्षित नहीं हैं। रेवाड़ी, धारूहेड़ा और बावल में करीब 90 फीसदी एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। इसके चलते डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने, एटीएम में लोहे की पत्ती लगाकर रुपये निकालने और मशीन की बैटरी चोरी करने जैसे मामले आ रहे हैं।
धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक, बास रोड, सोहना रोड और शहर के सर्कुलर रोड पर एटीएम बूथों की भरमार है। बावल में जगह-जगह पर एटीएम बूथ हैं। इनमें से अधिकतर बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं तैनात रहते हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम सेंट्रल सर्विलांस सिस्टम से जुड़े हैं जिससे एटीएम से छेड़छाड़ की जानकारी तत्काल हो जाती है। जब किसी प्रकार की वारदात होती है तो सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जाती है।
वहीं प्रत्येक एटीएम पर 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने को सुप्रीम कोर्ट ने अव्यवहारिक बताया है। गुवाहाटी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दलील को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया है। हाईकोर्ट ने एटीएम में सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किया था। बैंकों ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। 2016 में बैंकों की याचिका को सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उस अंतरिम रोक को स्थायी कर दिया है।
डेबिट कार्ड बदलने वाले गिरोह का हुआ खुलासा
पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करता था। कृष्णा नगर के रहने वाले रामकंवार शर्मा लियो चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। एक युवक ने मदद करने के बहाने उनका पिन नंबर पूछ लिया और चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपियों ने तीन बार में कुल 28 हजार रुपये निकाल लिए। जांच में 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं, भाड़ावास चौकी पुलिस ने बैंक के एटीएम में घुसकर उसमें लगी बैटरी को चोरी करने के मामले में पुलिस 3 लोगों को पकड़ चुकी है। थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने एटीएम मशीन में लोहे पत्ती लगाकर पैसे निकालने के दो आरोपियों को पकड़ा है।
2019 में एटीएम मशीन को रुपये सहित उखाड़ ले गए थे चोर:
2019 में एटीएम मशीन को रुपये सहित उखाड़ कर ले जाने का मामला काफी चर्चा में रहा था। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एटीएम मशीन सहित कुल 9,17,000 रुपये चोर ले गए थे। वहीं, जनवरी में मसानी गांव के बस स्टैंड पर स्थित एक कंपनी के एटीएम बूथ में चोरों ने रात के समय लूट की नीयत से तोड़फोड़ की थी। बदमाशों ने एटीएम की स्क्रीन को नुकसान पहुंचाया। हालांकि, नकदी नहीं होने से चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा।
वर्जन
सरकारी बैंकों के अधिकतर एटीएम सेंट्रल सर्विलांस सिस्टम से जुड़े हैं। अगर एटीएम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है तो इसकी जानकारी तुरंत मिल जाती है। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है। जहां पर यह सिस्टम नहीं है, वहां पर सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक अपने सहूलियत के हिसाब से सिक्योरिटी गार्ड रख सकता है। ज्यादातर एटीएम बूथ रात के समय बंद कर दिए जाते हैं। कुछ जगह एटीएम लोगों की सुविधा के लिए खोले जाते हैं।-राजीव रंजन, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, पीएनबी।
[ad_2]
Rewari News: जिले के 80 फीसदी बूथों पर सुरक्षा गार्ड नहीं