{“_id”:”67ae3e1422576f3183098364″,”slug”:”87-gram-panchayats-of-the-district-will-be-tb-free-will-get-certificate-rewari-news-c-198-1-rew1001-215216-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: जिले की 87 ग्राम पंचायत होंगी टीबी मुक्त, मिलेगा प्रमाण पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 6रेवाड़ी। एक गांव में लोगों की स्क्रीनिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। स्रोत: विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी फ्री पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का अवॉर्ड दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 124 गांवों का चयन किया गया था, जिसमें जिला स्तरीय कमेटी की ओर से किए गए निरीक्षण में 87 गांवों में टीबी के मरीज निर्धारित शर्तों के हिसाब से मिले हैं।
इन पंचायतों को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व क्षय रोग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में जिला उपायुक्त की ओर से टीबी फ्री पंचायत का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यदि पंचायत लगातार तीन साल तक टीबी मुक्त रहती है तो उसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वर्ण प्रतिमा देकर सम्मानित किया जाएगा। पहले वर्ष में इन पंचायतों को महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा प्रदान की जाएगी। इन पंचायतों के जनवरी में आवेदन भरे गए थे। टीबी मुक्त पंचायतों को विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
चयन के लिए प्रत्येक 1000 लोगों पर हर साल में कम से कम 30 संभावित व्यक्तियों में टीबी की जांच की गई। टीबी की पुष्टि वाले लोगों के सभी संपर्क (उनके साथ घर में रहने वाले लोग, वे लोग जिनके साथ वे काम करते हैं तथा अन्य लोग जिनसे वे नियमित रूप से मिलते हैं आदि) और जोखिम आबादी में रहने वाले लोगों की भी टीबी की जांच की गई। बैक्टीरियोलॉजिकल पुष्टि वाले टीबी रोगियों की दवा संवेदनशील परीक्षण (डीएसटी) कराई गई। ऐसे मरीज जिनको टीबी की बीमारी मिली, उनको सही उपचार शीघ्र, नियमित एवं पूरा होना चाहिए। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रत्येक क्षय रोगी को इलाज शुरू होने से इलाज पूरा होने तक 500 रुपये प्रतिमाह पोषण सहायता धनराशि का भुगतान भी जरूरी है। निक्षय मित्र और टीबी के मरीज को गोद लेकर उनको अतिरिक्त पोषण सामग्री जांच एवं अन्य प्रकार की सहायता जैसे रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
——————–
टीबी के ये हैं सामान्य लक्षण
दो सप्ताह से ज्यादा खांसी रहना , रात को सोते समय पसीना आना, ठंड में भी पसीना आना, बुखार, थकावट होना, वजन कम होना, सांस लेने में दिक्कत होना टीबी के लक्षण हैं।
एक वर्ष के लिए मान्य होगा यह प्रमाण पत्र
टीबी मुक्त पंचायत का चयन होने पर विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जो कि अगले एक वर्ष तक मान्य होगा। टीबी मुक्त पंचायत बने रहने पर पहले वर्ष कांस्य, लगातार दो वर्ष तक यह स्थिति रहने पर रजत और तीन वर्ष तक स्वर्ण रंग की मूर्ति प्रदान की जाएगी। यह पहल इसलिए की जा रही है कि भारत को टीबी मुक्त करना है।
—————–
वर्जन:
जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत योजना के अंतर्गत 124 गांवों का चयन किया गया था। इनमें 87 पंचायतें निर्धारित शर्तों के अनुसार मिली हैं। इन पंचायतों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। – डॉ. दीपक वर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी, क्षय रोग
[ad_2]
Rewari News: जिले की 87 ग्राम पंचायत होंगी टीबी मुक्त, मिलेगा प्रमाण पत्र