[ad_1]
रेवाड़ी। शिक्षा विभाग ने जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत 6 अगस्त से 20 अगस्त तक खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। पहले दिन 6 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में बालक वर्ग की फेंसिंग, जूडो और जिमनास्टिक प्रतियोगिता होगी। शूटिंग प्रतियोगिता सेक्टर-4 स्थित अकादमी और नेटबॉल प्रतियोगिता जीएम एसएसएसएस ततारपुर इस्तमुरार के खेल मैदान पर होगी।
प्रतियोगिताओं में अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों में लड़के और लड़कियां अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगी। अंडर-14 से अंडर-19 वर्गों में 29 खेल होंगे जबकि अंडर-11 वर्ग में कैरम, रस्साकस्सी, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, कबड्डी, स्केटिंग प्रतियोगिता होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चे भाग लेंगे।
इससे पहले खंडस्तरीय प्रतियोगिताएं 30 जुलाई तक हुई थीं। अब जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में चुने गए प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
लड़कों की प्रतियोगिताएं : 6 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में फेंसिंग, जूडो, जिमनास्टिक के मुकाबले होंगे। शूटिंग की प्रतियोगिता सेक्टर-4 स्थित अकादमी और नेटबॉल प्रतियोगिता जीएम एसएसएसएस ततारपुर इस्तमुरार के मैदान पर होगी।
7 अगस्त को यूरो स्कूल रेवाड़ी में स्केटिंग, जैन स्कूल में टेबल टेनिस, हरि सिंह स्कूल में चेस के मुकाबले होंगे। सैनी स्कूल रेवाड़ी में क्रिकेट अंडर-14, 17 के मुकाबले होंगे।
8 अगस्त को वॉलीबॉल अंडर-19 के मुकाबले जीएसएसएस मंदौला खोल, चेस अंडर-14 के मुकाबले आरपी स्कूल कोसली, बास्केटबॉल अंडर-19 के मुकाबले आरपी स्कूल रेवाड़ी में होंगे। 11 अगस्त को एथलेटिक्स और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं राव तुलाराम स्टेडियम और रेवाड़ी क्लब देवलावास में होंगी।
18 अगस्त को कबड्डी और खो-खो अंडर-11, 14 के मुकाबले जीएसएसएस एनपीआर बास में होंगे। 23 अगस्त को बॉक्सिंग, योग, रेसलिंग और फुटबॉल अंडर-19 के मुकाबले जीएसएसएस नांगल पठानी, राज इंटरनेशनल स्कूल, खेल स्टेडियम बावल और राव तुलाराम स्टेडियम में होंगे।
25 अगस्त को कबड्डी अंडर-17, 19, खो-खो अंडर-17, 19, और फुटबॉल अंडर-17 के मुकाबले आयोजित होंगे। 20 अगस्त को कैरम अंडर-11, टैग ऑफ वार अंडर-11 तथा कल्चरल एक्टिविटीज अंडर-11 के मुकाबले ऋषि वर्ल्ड स्कूल धारूहेड़ा, सूरज स्कूल रेवाड़ी और आरपी स्कूल बीएमजी में कराए जाएंगे।
–
लड़कियों की प्रतियोगिताएं : 6 अगस्त को राव तुलाराम स्टेडियम में फेंसिंग, जूडो, जिमनास्टिक प्रतियोगिता होगी। नेटबॉल के मुकाबले जीएम एसएसएसएस ततारपुर में होंगे। 7 अगस्त को शूटिंग, टेबल टेनिस, चेस, हैंडबॉल, क्रिकेट अंडर-14, 17, और हॉकी की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर होंगी।
8 अगस्त को वॉलीबॉल अंडर-19 के मुकाबले आरपी स्कूल रेवाड़ी में होंगे। 10 अगस्त को वॉलीबॉल अंडर-14, 17 के मुकाबले होंगे। 11 अगस्त को बैडमिंटन की प्रतियोगिता रेवाड़ी क्लब देवलावास में होगी।
12 अगस्त को एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। 19 अगस्त को कबड्डी और खो-खो अंडर-11, 14, फुटबॉल अंडर-14, तथा कैरम के मुकाबले होंगे।
22 अगस्त को ताइक्वांडो और बास्केटबॉल अंडर-17 के मुकाबले होंगे। 23 अगस्त को कबड्डी अंडर-17, 19, खो-खो अंडर-17, 19, बास्केटबॉल अंडर-14, 19, और रेसलिंग की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर होंगी।
25 अगस्त को फुटबॉल अंडर-17, 19 के मुकाबले राव तुलाराम स्टेडियम में होंगे। 20 अगस्त को टैग ऑफ वार और कल्चरल एक्टिविटीज अंडर-11 की प्रतियोगिता सूरज स्कूल और आरपी स्कूल बीएमजी में होगी।
वर्जन
जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी प्रतिभागियों और टीम के प्रभारियों को आयोजन स्थल पर प्रात: 8:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। स्पोर्ट्स फंड जमा नहीं कराने वाले विद्यालयों की टीमें प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगी। जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।-भूपेंद्र यादव, सहायक शिक्षा खेल अधिकारी रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आज से होंगी शुरू


