in

Rewari News: जाम ने रोकी रफ्तार, इलेक्ट्रिक बस में 5 किमी का सफर 1 घंटे में हुआ पूरा Latest Haryana News

Rewari News: जाम ने रोकी रफ्तार, इलेक्ट्रिक बस में 5 किमी का सफर 1 घंटे में हुआ पूरा  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 27इलेक्ट्रिक बस में सफर करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। इलेक्ट्रिक बस में सोमवार को आरामदायक सफर कर लोगों ने खुशी जताई लेकिन जाम के चलते इलेक्ट्रिक बस की रफ्तार थमी रही और 5 किलोमीटर का सफर पूरा करने में 1 घंटे का समय लग गया। मुख्यमंत्री की ओर से एक सप्ताह तक इलेक्ट्रिक बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने की लोगों ने सराहना की है।

शहर में दो इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। यह बसें बस स्टैंड से लेकर सर्कुलर रोड, अंबेडकर चौक, नियो चौक, धारूहेड़ा चुंगी, नागरिक अस्पताल, झज्जर चौक, रेलवे स्टेशन, कानोड़ गेट, नाई वाली चौक, अग्रसेन चौक से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंच रही हैं। करीब 5 किलोमीटर का यह सफर तय कर ने में 1 घंटे के का समय लग जा रहा है। बावल और धारूहेड़ा आने-जाने में भी अधिक समय लग रहा है। अभी पांच बसों को ट्रायल के लिए लिया गया है। अगर यह बसें भविष्य में सफल होती हैं तो भविष्य में 45 और नई बसें मुहैया कराई जाएंगी। प्रशासन स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को चलवाने को लेकर तैयारी नहीं पूरी की गई है। अगर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पार्किंग की समस्या को समय रहते ठीक किया जाएगा तो इलेक्ट्रिक बसों को संजीवनी मिल सकती है। अगर इसी प्रकार से बसें जाम में फंसती रही तो अधिक समय लगने के कारण लोग और कोई विकल्प ढूंढने लगेंगे।

2015 में इसी वजह से बंद हुई थी सिटी बस सेवा

2013 में भी सिटी बस सेवा शुरू की गई थी। बस सेवा 2 साल तक ही चली थी। 2015 में सिटी बस सेवा बंद कर दी गई थी। बसों को बंद करने का मुख्य कारण शहर में लगने वाला अतिक्रमण व अवैध पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम को बताया गया था। जाम लगने के कारण कुछ मिनटों का सफर घंटों में पूरा होता था। उसके बाद धीरे-धीरे लोगों की रुचि खत्म होती गई। साथ ही शहर की सड़क भी काफी खराब थी। हालांकि, अभी शहर की सड़कें तो कुछ हद तक ठीक है। मगर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग की समस्या 10 साल बाद भी बरकरार है। इलेक्ट्रिक बसों में अधिक किराये को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं।

विधायक ने किया सफर, कहा-सड़कें दुरुस्त होंगी

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को इलेक्ट्रिक बस में रेवाड़ी बस स्टैंड से नागरिक अस्पताल, स्टेशन रोड होते हुए बस स्टैंड तक सफर किया। पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि इलेक्ट्रिक बस आने से लोग काफी खुश हैं। 5 किलोमीटर का सफर 1 घंटे में य होने पर विधायक ने कहा कि बस की रफ्तार काफी अधिक है लेकिन जाम लगने समस्या आ रही है। जहां तक सड़कें खराब होने का सवाल है, तो जल्द ही सड़कें दुरुस्त कराई जाएंगी। कहा कि शहर में अन्य विकास काम जल्दी होंगे। बाल भवन की दशा सुधारी जाएगी। 125 करोड़ रुपये 3 माह में मंजूर कराए हैं।

वर्जन:

इलेक्ट्रिक बस में बैठकर बहुत अच्छा लगा। इलेक्ट्रिक बसें आने से प्रतीत होता है कि शहर का विकास हुआ है। इलेक्ट्रिक बसों में सफर काफी आरामदायक है। फ्री टिकट भी दी जा रही है।-धर्मवीर, यात्री

इलेक्ट्रिक बसों से पर्यावरण को हानि नहीं होगी। इससे लोगों को काफी लाभ होगा। लंबे समय से लोगों को बस आने की उम्मीद थी। अब शहरवासियों को सहूलियत होगी।-मनोज कुमार, यात्री

इलेक्ट्रिक बस में चौतरफा शीशे लगे हुए हैं। इससे शहर का नजारा दिखता है जिससे काफी खुशी भी मिलती है। पहला सफर काफी अच्छा रहा है।-ममता, यात्री।

[ad_2]
Rewari News: जाम ने रोकी रफ्तार, इलेक्ट्रिक बस में 5 किमी का सफर 1 घंटे में हुआ पूरा

Jind News: 18 करोड़ रुपये से चमकेंगे शहर के पार्क-गलियां  haryanacircle.com

Jind News: 18 करोड़ रुपये से चमकेंगे शहर के पार्क-गलियां haryanacircle.com

Gurugram News: लीकेज वाली जगहों पर बदली जाएगी मास्टर पेयजल लाइन  Latest Haryana News

Gurugram News: लीकेज वाली जगहों पर बदली जाएगी मास्टर पेयजल लाइन Latest Haryana News