in

Rewari News: जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Rewari News: जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Sun, 15 Dec 2024 12:03 AM IST

Accused of murderous attack arrested



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। करीब दो वर्ष पहले एनएच-352 पर गांव चांदनवास के पास ढाबा संचालक और सहयोगी को जानलेवा हमला करने के मामले में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव नैनसुखपुरा निवासी रोहित उर्फ राहुल नैनपुरिया के रूप में हुई है। इस मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।

गांव रोहड़ाई निवासी सुनील कुमार ने शिकायत में बताया था कि उसने अपने साथी गांव कतोपुरी निवासी प्रवीण के साथ मिलकर एनएच-352 पर गांव चांदनवास के निकट ढाबा खोला था। 25 अक्तूबर 2022 की रात ढाबे पर दो युवक बाइक से आए और खाना खा कर रुपये कुलदीप उर्फ कमांडो निवासी रोहड़ाई से लेने के लिए कहा। एक ने अपना नाम रोहित निवासी गांव नैनसुखपुरा व दूसरे ने दीपक उर्फ शूटर निवासी मोहदीनपुर बताया। जब उसने कहा कि वह कुलदीप को नहीं जानता है तो दोनों युवक उसके साथी प्रवीन से कुछ देर बात करके खाने के रुपये देकर चले गए। 20 मिनट बाद वही दोनों युवक कुलदीप के साथ आए। कुलदीप ने कहा कि उसके नाम की उधारी क्यों नहीं की। कुलदीप गाली देने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया और उसके तथा साथी प्रवीन पर फायरिंग की। इस दौरान वह घायल हो गया। बाद में तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी दीपक उर्फ शूटर व कुलदीप को वारदात के कुछ ही घंटों के अन्दर गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सीआईए-1 पुलिस ने संलिप्त एक और आरोपी पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहित उर्फ राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]
Rewari News: जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

#
#
चंडीगढ़ में पूर्व फौजी बोले- राजनीतिक हस्तक्षेप से हुआ नुकसान:  अग्निवीर योजना से प्रतिष्ठा कमजोर हुई; 60 पूर्व सैनिकों की PM से 6 मांगें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पूर्व फौजी बोले- राजनीतिक हस्तक्षेप से हुआ नुकसान: अग्निवीर योजना से प्रतिष्ठा कमजोर हुई; 60 पूर्व सैनिकों की PM से 6 मांगें – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Jind News: आज से खरमास, नहीं होंगे शुभ कार्य  haryanacircle.com

Jind News: आज से खरमास, नहीं होंगे शुभ कार्य haryanacircle.com