{“_id”:”6914d5956ac10752260b8694″,”slug”:”distribute-blankets-and-warm-clothes-to-the-needy-rewari-news-c-198-1-rew1001-228824-2025-11-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: जरूरतमंदों को कंबल व गर्म वस्त्र बांटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंडित योगेंद्र पालीवाल की जयंती मनाते गणमान्य। स्रोत : प्रवक्ता – फोटो : बलरामपुर के पिपरा सड़वा गांव में मृतक के घर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ।
रेवाड़ी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल की 62वीं जयंती सेवा आर्मी के कार्यालय में मनाई गई। इस मौके पर जरूरतमंदों को कंबल, गर्म वस्त्र और स्वदेशी वस्तुओं के पैकेट वितरित किए गए। सेवा आर्मी के अध्यक्ष भारत पालीवाल व भाजपा जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल ने बताया कि उनके पिता पंडित योगेंद्र पालीवाल ने संगठन और समाज को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि पंडित योगेंद्र पालीवाल के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के चलते वह लगातार कई वर्षों तक भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: जरूरतमंदों को कंबल व गर्म वस्त्र बांटे