{“_id”:”67b8c4ea48f813e0e9031844″,”slug”:”battery-swap-charging-station-will-be-built-at-jaipur-junction-and-balaji-railway-station-of-dhehar-rewari-news-c-198-1-rew1001-215558-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बनेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 03रेवाड़ी। ढेहर के बालाजी स्टेशन पर तैयार किया जा रहा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन। स्रो
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की ओर से जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सहूलियत होगी।
अब इलेक्ट्रिक वाहनों से यात्रा करने वाले लोग जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर स्थित स्टेशन पर लो बैटरी देकर दूसरी फुल चार्ज बैटरी ले सकेेंगे। रेवाड़ी रेलवे जंक्शन से इन दोनों स्टेशनों पर हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। जयपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जल्द ही यह सुविधा आमजन के लिए शुरू हो जाएगी। लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने केे लिए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा। उक्त फर्म केवल स्वत: निर्मित बैटरी के लिए ही यह सुविधा प्रदान करेगी।
16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी हो सकेगी चार्ज
जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर एक-एक बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। यहां हर दिन 900 लोग इस सुविधा का फायदा लें सकेंगे। स्टेशन में बैटरी स्वैप और चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी। आमजन को केवल बैटरी स्वैप की सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज हो सकेगी। इसका 900 से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा। दोनों रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। स्टेशन पर बिजली कनेक्शन के लिए राज्य सरकार को फाइल भेजी गई है। जैसे ही कनेक्शन मिल जाएगा तत्काल बैटरी चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा।
[ad_2]
Rewari News: जयपुर जंक्शन और ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बनेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन