in

Rewari News: छात्राओं ने दी हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति Latest Haryana News

Rewari News: छात्राओं ने दी हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति  Latest Haryana News

[ad_1]

#

फोटो : 15सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ करते कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव। स्रोत : विवि
– फोटो : स्रोत : प्रा​धिकरण

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत नृत्य प्रस्तुति से हुई। छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी और बॉलीवुड जैसे लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायन, कविता वाचन, और हास्य नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इसके साथ ही वार्डन डॉ. ममता अग्रवाल ने छात्राओं से कुछ मैथमेटिक्स पजल को हल कराया। कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति के बारे में रूबरू कराया और दैनिक क्रियाओं में योग को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी स्टॉफ के सदस्यों एवं छात्रों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के महत्व का वर्णन किया एवं भारतीय चिकित्सा प्रणाली के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में होस्टल की चीफ वार्डन प्रो. रोमिका बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे अपनी संस्कृति और कला को भी समझ पाती हैं। इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होस्टल में रहने वाली छात्राओं के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित हुआ और सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर छात्रावास की सभी छात्राएं एवं सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहीं।

[ad_2]
Rewari News: छात्राओं ने दी हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति

Sirsa News: 12 नशा पीड़ितों की पहचान, चिट्टे व गोलियां से करते हैं नशा, दिलाई दवा Latest Haryana News

Sirsa News: 12 नशा पीड़ितों की पहचान, चिट्टे व गोलियां से करते हैं नशा, दिलाई दवा Latest Haryana News

Rewari News: नए विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण से 150 से अधिक गांवों को होगा लाभ  Latest Haryana News

Rewari News: नए विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण से 150 से अधिक गांवों को होगा लाभ Latest Haryana News