[ad_1]
“_id”:”670d6db6a6cce2480e030e24″,”slug”:”driver-accused-of-fraud-of-rs-16-lakh-in-the-name-of-selling-plot-rewari-news-c-198-1-rew1001-210509-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: चालक पर प्लॉट बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 15 Oct 2024 12:45 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। नई दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी एक व्यक्ति ने प्लाॅट बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप चालक पर लगाया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी अजीत सिंह ने शिकायत में बताया है कि गुरुग्राम निवासी दयानंद यादव उनके यहां चालक का काम करता था। वर्ष 2013 में दयानंद ने बताया कि उसका एक प्लॉट रेवाड़ी में है, जिसे वह बेचना चाहता है। दयानंद से प्लॉट का सौदा करने को कहा। दयानंद ने कहा कि अभी रजिस्ट्री बंद है, जैसे ही चालू होगी, वह प्लॉट की रजिस्ट्री करवा देगा। वह चालक के झांसे में आ गए और 200 गज प्लॉट का सौदा 16 लाख रुपये में तय कर लिया। उन्होंने 6 लाख रुपये दयानंद को दे दिए। फरवरी 2023 में दयानंद ने रजिस्ट्री कराने की बात कहकर रेवाड़ी बुलाया और कुछ दस्तावेज सौंपते हुए कहा कि रजिस्ट्री आपके नाम हो गई है। कुछ दिनों वह रजिस्ट्री भी सौंप देगा। उसके कहने पर उन्होंने 7 लाख रुपये नकद और 3 लाख रुपए का चेक दयानंद को सौंप दिया।
बताया कि जब उन्होंने प्लॉट बेचना चाहा तो पता चला कि प्लाट किसी और के नाम है। जब दयानंद से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह 2013 में ही प्लॉट उसके नाम करवा चुका है। प्लॉट से कोई लेना-देना नहीं है। अजीत ने बताया कि जांच व पूछताछ में दयानंद की ओर से सौंपे गए सभी कागज व हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Rewari News: चालक पर प्लॉट बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप