{“_id”:”6778289f97fb06637f085635″,”slug”:”trains-on-delhi-and-jaipur-routes-affected-by-dense-fog-rewari-news-c-198-1-rew1001-213518-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: घने कोहरे से दिल्ली व जयपुर रूट की ट्रेनें प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 11रेवाड़ी। सुबह के समय धुंध में फॉग लाईट जलाकर जाती ट्रेन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। घने कोहरे के कारण रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 2 दर्जन ट्रेनें शुक्रवार को प्रभावित हुईं। इनमें वंदे भारत, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
हिसार-दिल्ली पैसेंजर एक घंटा, पूजा एक्सप्रेस 1 घंटा, दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी 1 घंटा, जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट, शालीमार मलानी 30 मिनट, चंडीगढ़ वंदे भारत 20 मिनट, हिसार दिल्ली पैसेंजर 20 मिनट, पूजा एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, रानीखेत एक्सप्रेस 1 घंटा, बठिंडा जयपुर एक्सप्रेस 1 घंटा, जिम कार्बेट 1 घंटा, अजमेर शताब्दी आधा घंटा देरी से चली। रोजाना ट्रेनें लेट होने की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान गाड़ी संचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा को देखते उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। कोहरे की अधिकता वाले रेलखंडों में गाड़ियां देरी से संचालित हो सकती हैं।
ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई रेलखंड ऐसे होते हैं जहां पर धुंध काफी अधिक होती है। इसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती है, तब अन्य स्टेशन पर आते-आते समय अधिक लग जाता है।
[ad_2]
Rewari News: घने कोहरे से दिल्ली व जयपुर रूट की ट्रेनें प्रभावित