in

Rewari News: गांव मंदौला में जोहड़ से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश Latest Haryana News

Rewari News: गांव मंदौला में जोहड़ से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने आमजन की शिकायतें सुनीं। उन्होंने गांव मंदौला में जोहड़ पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के निर्देश दिए।

समाधान दिवस पर पेंशन, फैमिली आईडी में आय कम करवाने, बिजली और पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित मामले आए। इनमें से अधिकतर का मौके पर निवारण करवा दिया गया। लंबित शिकायतों का जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए।

एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।

इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे मिलकर अपनी समस्या का निवारण करवा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अवसर नगराधीश जितेंद्र कुमार व डीएसपी पवन कुमार समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Rewari News: गांव मंदौला में जोहड़ से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश

​Testing governance: On the Sawalkote Hydroelectric Project Politics & News

​Testing governance: On the Sawalkote Hydroelectric Project Politics & News

Estimating India’s potential growth rate Business News & Hub

Estimating India’s potential growth rate Business News & Hub