{“_id”:”67a7a265d127d19e9702b2da”,”slug”:”the-groom-arrived-with-the-bride-by-helicopter-in-village-chirahada-rewari-news-c-198-1-rew1001-215025-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: गांव चिराहड़ा में हेलिकाॅप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 19गांव चिराहड़ा में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पहुंचा दूल्हा साथ में परिजन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बावल। गांव चिराहड़ा निवासी हिमांशु शादी के बाद दुल्हन को हेलिकाॅप्टर से लेकर पहुंचा। इस दौरान हेलिकाप्टर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मोबाइल फोन से फोटो भी खींचा।
चिराहड़ा निवासी हिमांशु की सगाई कुछ समय पहले भिवानी के नजदीक गांव तिगदाना निवासी परमजीत की पुत्री गरिमा के साथ तय हुई थी। हिमांशु के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 45 साल से उनके परिवार में बेटी का जन्म नहीं हुआ था। बेटियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपनी पुत्रवधू को ही बेटा समझा है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उनका सम्मान बढ़ेगा। आधुनिक युग में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वहीं, गरिमा ने बताया कि हेलिकॉप्टर में बैठकर अच्छा अनुभव हुआ। हिमांशु ने बताया कि पिता की इच्छा पूरी होने पर उन्हें काफी खुशी हुई।
[ad_2]
Rewari News: गांव चिराहड़ा में हेलिकाॅप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा