{“_id”:”67630f3dfc5f62495c0838ed”,”slug”:”62-challans-for-driving-in-wrong-lane-rewari-news-c-198-1-rew1001-212939-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: गलत लेन में वाहन चलाने पर 62 चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 11वाहन चालकों के चालान काटते पुलिस की टीम। स्रोत: पीआरओ
रेवाड़ी। पुलिस की तरफ से यातायात नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करने वालों वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
Trending Videos
इसके तहत जिला पुलिस ने वाहन चालकों द्वारा गलत लेन में ड्राइविंग करने पर 62 चालान किए गए। साथ ही 6 वाहन चालकों पर धारा 285 बीएनएस के तहत कार्रवाई करके वाहनों को जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। नियमों को ना मानने की वजह से अधिकतर हादसे होते हैं।
पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित गति सीमा व लेन ड्राइविंग व रॉन्ग साइड वाहन न चलाने की वाहन चालकों से लगातार अपील की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं।
[ad_2]
Rewari News: गलत लेन में वाहन चलाने पर 62 चालान