{“_id”:”680e7819ae5daf82150940a9″,”slug”:”two-boxers-selected-in-khelo-india-games-camp-rewari-news-c-198-1-rew1001-218580-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: खेलो इंडिया गेम्स कैंप में दो मुक्केबाजों का हुआ चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 28 Apr 2025 12:01 AM IST
फोटो : 5खेलो इंडिया गेम्स कैंप के लिए चयन होने पर मेडल दिखाकर खुशी जाहिर करते ईवा और ज्योति।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। खेलो इंडिया गेम्स कैंप के लिए चयन जिले के दो मुक्केबाजों नांगल पठानी निवासी ईवा और कन्होरी निवासी ज्योति का चयन हुआ है।
गांव नांगल पठानी निवासी ईवा पुत्री मुकेश का 60 किलोग्राम भार वर्ग और कन्होरी निवासी ज्योति का 75 किलोग्राम भार वर्ग के तहत खेलो इंडिया गेम्स कैंप के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी 4 मई से पंचकूला में लगने वाले कैंप में भाग लेंगी। कार्यवाहक डीएसओ ममता देवी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी राजीव गांधी खेल परिसर कोसली में उनके मार्गदर्शन में अभ्यास करती हैं। इन खिलाड़ियों ने पहले भी नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं। दोनों का चयन नेशनल में पदक के आधार पर ही किया गया है। पंचकूला में 10 दिन का कैंप लगेगा। वहां ये खिलाड़ी अभ्यास करेंगे और वहां से सीधे बिहार जाएंगे। इस बार बिहार में ही खेलो इंडिया गेम्स होना है।
[ad_2]
Rewari News: खेलो इंडिया गेम्स कैंप में दो मुक्केबाजों का हुआ चयन