{“_id”:”686433220bf0e4c4af0f2fa7″,”slug”:”courts-opened-lawyers-returned-to-work-hearings-took-place-rewari-news-c-198-1-rew1001-221926-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: खुलीं अदालतें, काम पर लौटे वकील, हुई सुनवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:42 AM IST
फोटो : 23मंगलवार को कोर्ट खुलने पर जिला बार एसोसिएशन के परिसर में बैठे वकील। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। एक माह की गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार को अदालतें खुलने के बाद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं और वादकारियों की भीड़ नजर आई। अदालतों में विभिन्न मामलों में सुनाई हुई। वहीं, कई विचाराधीन मामलों में अगली तारीख लग गई।
एक माह की छुट्टी के बाद मंगलवार को अदालतों में कामकाज किया गया। वहीं, मुवक्किल भी अपने केस की पहल करने के लिए वकीलों के पास उपस्थित रहे। कोर्ट में पहले दिन मंगलवार को काफी चहल-पहल रही।
कई दिन के बाद काम शुरू होने के कारण अदालती कामकाज में भी तेजी आई। सभी 18 अदालतों में कामकाज हुआ और कुछ अदालतों में विशेष लंबित मामलों का निपटारा भी किया गया।
छुट्टी के दिनों में आए गए दीवानी दावों का संबंधित अदालत में भेजने का कार्य किया गया, जिसके बाद वकीलों ने भी अपने केसों की पैरवी की। जून में गर्मी की छुट्टी थी जिससे आवश्यक मामलों की ही सुनवाई की जा रही थी।
[ad_2]
Rewari News: खुलीं अदालतें, काम पर लौटे वकील, हुई सुनवाई