in

Rewari News: खाैफ का साया….जान बचाएं या रिकॉर्ड Latest Haryana News

Rewari News: खाैफ का साया….जान बचाएं या रिकॉर्ड  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 28बिजली निगम का जर्जर भवन। संवाद

कोसली। नाहड़ धर्मशाला के जर्जर भवन में चल रहे बिजली वितरण निगम का उपमंडल कार्यालय में कर्मचारियों के लिए निगम का रिकॉर्ड भी बचाना मुश्किल हो रहा है। रिकाॅर्ड की फाइलों को पॉलीथिन से ढककर बचाया जा रहा है। कर्मचारी खौफ के साये में काम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने सुरक्षित जगह बदलने की मांग की है, ताकि कोई हादसा न हो।

Trending Videos

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उपमंडल कार्यालय नाहड़ में एक पुरानी धर्मशाला में स्थापित किया गया था। इसका उद्घाटन कोसली के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने 24 अगस्त 2020 को किया था। आज यह भवन जर्जर हालत में है। जगह-जगह दरारें आई हुई हैं। दीमक लगी हई है। छत पर घास उगी हुई है। कर्मचारियों तथा लोगों में दहशत है। कार्यालय के अंतर्गत बिसोहा, नेहरुगढ, झाड़ौदा तथा कोसली चार पावर हाउस हैं। इनमें 13 एपी फीडर लगे हुए हैं। इसके अलावा निगम के अंतर्गत आने वाले गांवों के उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। इस भवन की खराब हालत को लेकर कई बार शिकायत दी जा चुकी हैं।

हर माह 3 करोड़ कमाई, मगर दफ्तर नहीं बन रहा

कर्मचारियों ने बताया कि निगम इस कार्यालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में से हर माह 3 करोड़ की कमाई करता है, मगर फिर भी भवन नहीं बन पा रहा है। उपमंडल के अधीन 27 गांव आते हैं, इनमें लगभग 20 हजार कनेक्शन दिए हुए हैं। इसके बावजूद कर्मचारी और ऑफिस में आने वाले उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं मिल पा रही।

बारिश में बढ़ जाती है परेशानी

भवन की हालत इतनी खराब है कि सालभर कर्मचारियों और ऑफिस आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी होती है, मगर बारिश के दिनों परेशानी और बढ़ जाती है, जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि नए भवन के लिए साइट तथा नक्शा पास किया जा चुका है। पंचायत की ओर से राजकीय महाविद्यालय नाहड़ के तिराहे के पास जगह अलॉट की हुई है। पिछले दिनों कमेटी सदस्य अमित लांबा सिविल एसडीओ गुरुग्राम, हर्ष कुमार एक्सईएएन कोसली, बिक्रम सिंह एचडीएम कोसली, महेंद्र सिंह जेई व महेंद्र सिंह सरपंच नाहड़ की टीम ने पंचायत की ओर से अलॉट की गई चार कैनाल दो मरला जगह का निरीक्षण कर तथा नक्शा पास किया था।

रिकाॅर्ड सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल है, लेकिन काम चलाया जा रहा है। नए भवन के लिए कमेटी आई थी जिसने साइट्स तथा नक्शा पास किया हुआ है। जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया होने पर निर्माण शुरू किया जाएगा, इससे विभाग को नया भवन मिल जाएगा।

– रोहित, एसडीओ, नाहड़, बिजली निगम।

[ad_2]
Rewari News: खाैफ का साया….जान बचाएं या रिकॉर्ड

खाली पेट दूध या दही लेने से क्या होता है? जरूर जान लीजिए जवाब Health Updates

खाली पेट दूध या दही लेने से क्या होता है? जरूर जान लीजिए जवाब Health Updates

Sirsa News: बस स्टैंड पर सफाई बदहाल, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, एक माह से मैनहोल भी बंद Latest Haryana News

Sirsa News: बस स्टैंड पर सफाई बदहाल, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, एक माह से मैनहोल भी बंद Latest Haryana News