{“_id”:”67670aeb85d795fd230904a9″,”slug”:”more-demand-for-santa-claus-dress-on-christmas-rewari-news-c-198-1-fth1001-213046-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: क्रिसमस पर सांता क्लॉज के ड्रेस की अधिक मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 25क्रिसमस को लेकर सजी एक दुकान। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। क्रिसमस को लेकर बाजार में दुकानें सांता क्लाॅज के परिधान और उपहारों से सज गए हैं। क्रिसमस को लेकर स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं जिसको लेकर सांता क्लाॅज के ड्रेस की सबसे अधिक मांग है
क्रिसमस आने में कुछ ही दिन बचे हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई हैं। शहर में क्रिसमस का बाजार भी सज गए हैं। क्रिसमस के सजावटी सामान बिकने लगे हैं। बाजार में डेढ़ से लेकर आठ फुट तक के क्रिसमस-ट्री उपलब्ध हैं। बच्चों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहने वाली सांता क्लॉज की ड्रेस विभिन्न साइज व प्रकार में मिल रही हैं। कुछ दुकानों पर तो इलेक्ट्रॉनिक सांता क्लॉज उपलब्ध हैं। सजावट पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
दुकानदारों विकास ने बताया कि हर साल कोई न कोई नया ट्रेंड रहता है, जिसके चलते बाजार में सामान की उपलब्धता का खास ध्यान रखना पड़ता है। इस बार इलेक्ट्रॉनिक सांता क्लॉज की बहुत डिमांड है। यह बैटरी से काम करता है और म्यूजिक के साथ घूमता है। इसकी कीमत 5 से 7 हजार रुपये है। इसके खरीदार बड़े शोरूम, स्कूल और गिरजाघर के संचालक है। बाजार में क्रिसमस ट्री 30 से लेकर 2000 रुपये, ड्रेस 200 से 500 रुपये, टोपी 50 से 200 रुपये, स्टार, बेल, पाइप आदि सामग्री 50 से लेकर 400 रुपये तक उपलब्ध हैं। लोग हर वर्ष जमकर खरीदारी करते हैं।
[ad_2]
Rewari News: क्रिसमस पर सांता क्लॉज के ड्रेस की अधिक मांग